ग्राम प्रधान के अपमानित होने से नाराज प्रधान संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन , निलंबन की बात कही
ग्राम प्रधान के अपमानित होने से नाराज प्रधान संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन ,प्रधानों ने शिक्षक की निलंबन की बात कही
विवेक भारती
इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल सिंह यादव अपने समस्त प्रधानों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास चन्दौली पहुंच कर ज्ञापन दिया और सभी प्रधानों ने शिक्षक के निलंबन की बात उठाई , इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहां की इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ,
इस संदर्भ में पीड़ित प्रधान ने कहां की जब वहां से निकल कर 100 मीटर दूरी स्वस्थ केंद्र पर गया तो शिक्षक वहां आकर उनको अपमानित किया , क्या एक शिक्षक का ऐसा रवैया सही है , अब देखना हैं कि क्या शिक्षा विभाग इस अमानवीय व्यवहार पर शिक्षक के प्रति कोई कार्यवाही करती है या फिर प्रधान संघ को इसकी कार्यवाही आगे बढ़ाने पड़ेगी।
चन्दौली पहुंचे प्रधानों की कमेटी के यह भी कहां की अगर शिक्षक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो प्रधान संगठन जिले का घेराव करेगा , इस दौरान , बलवंत यादव ग्राम प्रधान करवदीया, केशव मूर्ति, ग्राम प्रधान पति दीरेहू, प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल सिंह यादव दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment