दिल्ली लालकिला धमाका: जैश के ‘डॉक्टर मॉड्यूल’ की साजिश का खुलासा, कई राज्यों की कारें विस्फोट में शामिल।
दिल्ली लालकिला धमाका: जैश के ‘डॉक्टर मॉड्यूल’ की साजिश का खुलासा, कई राज्यों की कारें विस्फोट में शामिल।
नई दिल्ली ( जनतंत्र मीडिया ) दिल्ली के लालकिला परिसर में हुए कार धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ‘डॉक्टर मॉड्यूल’ के सरगना डॉ. उमर मुजम्मिल की टीम ने विभिन्न राज्यों के नंबरों वाली कई गाड़ियों का इस्तेमाल एक साथ कई धमाके करने की योजना के तहत किया था।
जांच एजेंसियों ने पुष्टि की है कि लालकिला धमाके में हरियाणा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ नंबर की कार भी शामिल थी। वहीं, विस्फोट को अंजाम देने वाले डॉ. उमर की दिल्ली नंबर की गाड़ी हरियाणा के एक गांव से बरामद की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, गांव का प्रधान मौलाना, फरीदाबाद मॉड्यूल से सक्रिय रूप से जुड़ा था और राजस्थान-गुजरात के बीच मॉड्यूल को लॉजिस्टिक और नेटवर्क सपोर्ट उपलब्ध करा रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि डॉक्टरों की पहचान और उनके मेडिकल प्रोफेशन का उपयोग आतंकी गतिविधियों की आड़ में किया जा रहा था, जिससे सड़क मार्गों पर इनकी जांच व रोक-टोक से आसानी से बचाव हो जा रहा था।
एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की वित्तीय और अंतरराज्यीय कड़ियों की गहराई से जांच कर रही हैं। नवप्रकाश टाइम्स।
Comments
Post a Comment