मानक विहिन् एवं अवैध रूप से संचालित अस्पताल एवं पैथोलॉजी को संचालित करने में आखिर जिम्मेदार कौन
मिर्जापुर - मिर्जापुर जिले के नारायणपुर के आसपास नारायणपुर रानी बाग एवं जमालपुर मे अवैध रूप एवं मानक बिहीन रूप से संचालित अस्पताल एवं पैथोलॉजी की भरमार लगी हुई है
आपको बताते चले कि हॉस्पिटल ऐसे तरीके से चलाए जा रहे हैं ना जिसका बोर्ड है और ना ही कोई प्रचार-प्रसार है लेकिन बंद कमरे में इलाज एवं पैथोलॉजी के जांच का कार्य चल रहा है जिससे आम जनता ठगी जा रही है जो डॉक्टर अस्पताल संचालित कर रहे हैं उनके पास ना कोई डिग्री है और ना ही उनके पास कोई डिग्री धारक स्टाफ है फिर भी हॉस्पिटल धरले रूप से चलाया जा रहा है ठीक भाई हाल पैथोलॉजी सेंटर का है आखिर ऐसे कृतों का जिम्मेदार कौन है
Comments
Post a Comment