पंडित, डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा जलाया जा रहा फर्जी वेंडर का कार्य, पैसेंजरों के स्वस्थ के साथ खेला जा रहा खिलवाड़
चन्दौली ( जनतंत्र मीडिया ) पीडीडियू - चन्दौली के पीडीडियू रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मुगलसराय में जोरों सोरो से अवैध वेंडिंग का कार्य चलाया जा रहा है , जिसके कारण टेंडर धारी वेंडर स्टेशन पर सिर्फ धूल फांकते रहते है , इसकी सूचना कई बार उच्च न्यायालय तक दी गई लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जब भी कोई चेकिंग का दौरान दौरे पर यहां आता है तो यहां के आरपीएफ को फोन आता है, और वह पहले से ही सतर्क होकर अवैध वेंडर को बाहर करने का कार्य करते है, जिसके कारण बाहर से आई बैच को कोई सफलता प्राप्त नहीं होती है, और ऐसे ही यह कार्य आरपीएफ के द्वारा अवैध तरीके से जोरों से चलाया जा रहा है ,
आपको जानकारी देते चले कि एक रेस्टोरेंट है जिसका लाइसेंस डीआरएम बिल्डिंग से पास हुआ है वह एक रेस्टोरेंट की तरह है खाना बैठकर खाने की व्यवस्था है , लेकिन उसको भी आरपीएफ के अधिकारियों द्वारा पैसा देकर अवैध तरीके से 70 से 80 वेंडर अवैध तरीके से चलाया जाता है , जिसमें थर्ड क़्वाल्टी की सामग्री डालकर खाना एवम् अन्य सामग्री बनाई जाती है जिसके कारण पैसेंजरों के स्वास्थ्य पर बहुत बड़ा असर होता है, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीड़ीडीयू के रहमों करम पर अवैध तरीके से स्टेशन पर अवैध वेंडर अपना व्यापार खुलेआम कर रहे है , और हानिकारक खाना खिलाकर आने जाने वाले पैसेंजरों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जिलाधिकारी एवम् डीआरएम महोदय इस पर विचार विमर्श कर जल्द से जल्द इंस्पेक्टर के ऊपर जांच बैठा कर कार्यवाही करें, अन्यथा इंस्पेक्टर पैसे के लालच में हजारों जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रहा है, आखिरकार इंस्पेक्टर के ऊपर किसका हाथ है, या फिर इंस्पेक्टर को किसी का कोई डर ही नहीं है, अब देखना है जानकारी मिलने के बाद विभाग की क्या कार्यवाही होती है।
Comments
Post a Comment