जीरो टॉलरेंस पर कार्य - भ्रष्टाचार का केंद्र बना शहाबगंज ब्लॉक परिसर , जिले के सभी ब्लॉक से अधिक करते है मजदूर कार्य मौके पर मजदूर मौजूद नहीं

शहाबगंज  ( जनतंत्र मीडिया )  जीरो टॉलरेंस नीति की शपथ लेने वाले अधिकारी केंद्र व और राज्य की आदेशों की जमकर उड़ा रहे है धज्जियाँ , केंद्र सरकार के स्लोगन न खाऊंगा न खाने दूँगा के विपरीत चल रहे है अधिकारी , खंड विकास अधिकारी शहाबगंज लूट सको तो लूट पुरी है छुट सब सरकारी धन के तर्ज पर कर रहे है कार्य , केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक मनरेगा योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट , अधिकारियों व ग्राम प्रधानों केंद्र सरकार के नीतियों का लगा रहे है,पलिता , अपने खास लोगो के नाम डाल कर मजदूरों का हक मार कर रहे है व अपनी जेब गर्म गर्म करने में लगे हैं ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत, चंदौली जनपद के 9 ब्लॉकों में एक दो को छोड़ लगभग सभी ब्लाको का है यही हाल , जिले में 9 ब्लाको में से शहाबगंज ब्लाक है नम्बर दो,मजदूरों के हक मारने में , बीते शनिवार को मनरेगा योजना के तहत ब्लॉक के इत्यादि गांव में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत में 10527 श्रमिक कागजो पर कर रहे है,कार्य, कहीं फोटो से फोटो भरी जा रही है हाजिरी तो कहीं रात में किया जा रहा है NMMS कही पर संख्या कम तो कहीं पर सिर्फ कोरमपूर्ति ,शासन के शासनादेश के मुताबिक नरेगा कच्चे 3 साल नरेगा पक्के 5 साल के अंदर एक ही साइड पर नही किये जा सकते कार्य , चकिया ब्लाक में एक ही साइड का नाम बदलकर एस्टीमेट बनवाकर फर्जी तरिके से शुरू किये जा रहे कार्य, शहाबगंज ब्लाक में ग्राम प्रधान अधिकारियों के संरक्षण पर बना दिये है मनरेगा को अपना व्यापार ,

काम पूरे दिन हाजिरी केवल शाम को

आपको यह भी जानकारी देते चले की एक तरफ 25 से 30 गांव अपनी हाजिरी दोनों समय लगते हैं तो वहीं कुछ गांव हाजिरी सिर्फ एक समय यानी शाम को हाजिर लगाई जाती है चकिया विकासखंड और शहाबगंज विकास खंड अधिकारी से हमें यह जानकारी चाहिए कि जो कार्य उनके कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है 30 से 40 गांव की हाजिरी दोनों टाइम लगाई जाती है तो वही 35 से 40 गांव के हाजिरी सिर्फ एक ही टाइम लगाई जाती है जो कि उसमें दिखाया जाता है कि हाजिरी दोनों समय लगाई जा रही है लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिलता खबर में सलग्न फोटो में आप साफ-साफ देख सकते हैं की हाजिरी कैसे लगाई जा रही है जिसका की विकासखंड के अधिकारियों को कानों कान तक खबर ना हो लेकिन ऐसा नहीं है खबर के माध्यम से इनको यह जानकारी हर दिन दी जा रही है , लेकिन ग्राम प्रधानों के ऊपर या फिर उनके कराए गए कार्य के ऊपर अधिकारियों का कोई कार्यवाही या कोई जवाब नहीं दिया जा रहा, आखिरकार ऐसा क्यों क्या इस भ्रष्टाचार में इन अधिकारियों की भी कट रही है चांदी ।

 फाइलों की संख्या के मुताबिक देने होते हिस्सेदारी-सूत्र

जब नही चढ़ता चढ़ावा तब तक धूल फाखती है फाइले-सूत्र 

 ग्राम प्रधान अपने परिचितो को विभिन्न सांसधनों में लेकर जाकर साइड पर खिचवाते फोटो तो कोई परिचितों को खडा कर मोबाइल से खींचते है फोटो , इस भ्रष्टाचार के खेल में ब्लाक सत्तर पर सभी हैं शामिल , सूत्रों के माने तो जब कच्चा मजदूरी का भुगतान होता है। तो यही  बेचारे रोजगार सेवक जाकर मजदूरों से जनप्रतिनिधियों के हिस्सेदारी का पैसा वसूल गतब्य स्थान तक पहुंचाते है। भ्रष्टाचार दिख रहा है। और कहर कहर कर बोल रहा है। कि मैं भ्रस्टाचार हूं लेकिन फिर भी शहाबगंज ब्लाक के अधिकारियों की आख पर पट्टी बांधी गई है।  सरकार द्वारा मनरेगा योजना की ऑडिट करने के लिए टीम गठित होती ही आडीटर बेचारे भी क्या करें किस्से दुश्मनी मोले अगर लिख दें तो रिकवरी हो जाएगी वह भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए छोटा-मोटा हिसाब किताब करके सही रिपोर्ट लगाकर कार्रवाई आगे के लिए प्रेषित कर देते हैं। , सिस्टम से JE/TA की महान कृपा से भ्रष्टाचार के परसेंटेज में का खेल,इन्ही पर नरेगा योजना के कर्ताधार है ।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज