Posts

Showing posts from June, 2025

चोरी के सामान के साथ तीन लाख रुपए बरामद चार गिरफ्तार

Image
विवेक भारती / क्राइम रिपोर्टर  वाराणसी ( जनतंत्र मीडिया ) बनारस में आए दिन चोरी की वारदात को देखते हुए वाराणसी पुलिस ने मुहिम को चलाते हुए , थाना लंका पुलिस द्वारा बन्द घरों के ताला तोडकर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी के सामानों की बिक्री से प्राप्त एक लाख तीन हजार रूपये बरामद , गिरफ्तारी के बाद पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है

भिखारी बना दानी, साक्षी बने सीओ........... समाजसेवी दुर्गेश सिंह अपने भिक्षाटन से लगभग 1500 छात्रों को शिक्षण सामग्री, फीस व साइकिल आदि मुहैया करा चुके हैं।;

Image
समाजसेवी दुर्गेश सिंह अपने भिक्षाटन से लगभग 1500 छात्रों को शिक्षण सामग्री, फीस व साइकिल आदि मुहैया करा चुके हैं।; विवेक भारती क्राइम रिपोर्टर   चंदौली जनपद के भिखारी का दान करना यह कुछ सुनने में अटपटा सा लग रहा है, लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है। जनपद के आवाजापुर गांव के निवासी समाजसेवी दुर्गेश सिंह गरीब विद्यार्थियों के लिए बाजार, बस स्टैंड एवं रेल स्टेशनों पर भिक्षाटन करते हैं। दुर्गेश सिंह अपने भिक्षाटन से लगभग 1500 छात्रों को शिक्षण सामग्री, फीस व साइकिल आदि मुहैया करा चुके हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सकलडीहा के क्षेत्राधिकारी के रघुराज के हाथों द्वारा भीख में मांगे गए पैसे से इंटर में बेहतर अंक लाने वाली लक्ष्मणगढ़ की निवासी अनुष्का और सोनाक्षी को बीएससी में नामांकन कराने के लिए 5000 रुपए का आर्थिक मदद किया यही नहीं अमावल गांव की रहने वाली छात्रा किरण इंटर फाइनल की छात्रा है, उसे आने-जाने के लिए एक साइकिल भी मुहैया कराया। ऐसे काम किसे करना चाहिए  आपको बताते चले कि ऐसे ऐसे काम तो जन प्रतिनिधियों को करना चाहिए जैसे में , विधायक व सांसद को लेकिन इनको ...

अपना दल (एस) पार्टी ने चकिया क्षेत्र के रहने वाले प्रभात पटेल को बनाया सहकारिता मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Image
विवेक भारती चकिया ( जनतंत्र मीडिया  )  खबर यूपी के चंदौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र के बरौझी गांव से है। अपना दल एस ने 8 मंचों के राष्ट्रीय अध्यक्षो की घोषणा की है। आपको बता दे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति पार्टी के लेटर पैड पर निम्न पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें चंदौली जनपद के चकिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरौझी गांव निवासी प्रभात पटेल को सहकारिता मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है। जहां आज गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण कर बधाई दिया तथा हर्ष व्याप्त की इस दौरान नवागत राष्ट्रीय अध्यक्ष सहकारिता मंच पद मिलने पर प्रभात पटेल ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया  प्रभात पटेल ने कहा कि अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी तथा हमारे पार्टी के चाणक्य हरीश पटेल जी को चंदौली जनपद से अपने लोगों तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनको बहुत-बहुत बधाई देते हैं। जो आपने एक कार्यकर्ता प...

अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, DGP बोले-यूपी पुलिस को मिले हैं बड़ी संख्या में आरक्षी

Image
News 🗞️ Desk  - JT मीडिया / Vivek Kumar Bharati  उत्तर प्रदेश  ( जनतंत्र मीडिया ) यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि पुलिसकर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिल सकेगा क्योंकि विभाग को बड़ी संख्या में आरक्षी मिले हैं।फोर्स की कमी के चलते अभी तक ऐसा नहीं हो पाता था उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा कि पुलिसकर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिल सकेगा क्योंकि विभाग को बड़ी संख्या में आरक्षी मिले हैं। फोर्स की कमी के चलते अभी तक पुलिस के वेलफेयर पर कोई काम नहीं हो पा रहा था। इस व्यवस्था से पुलिसकर्मी पूरे मनोयोग से अपराध नियंत्रण पर कार्य कर सकेंगे। डीजीपी राजीव कृष्ण मंगलवार की रात वाराणसी से लखनऊ लौटने के दौरान जिले के अमहट स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पर कुछ देर के लिए रुके थे। यहां जिलाधिकारी कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह के अलावा आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार सिंह के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने 'हिन्दुस्तान' से बात की। पूछे जाने पर कि छोटे-बड़े तबके के अपराधियों की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद की जा रही है, फिर भी अपराध घटता न...

गुमशुदा की तलाश मिलने पर सम्पर्क करें

Image

आज कर रहे पुतला दहन,फिर करेंगे कार्यालय का घेराव- विजई राम

Image
शिकारागंज ( जनतंत्र मीडिया )  24 जून लोकतांत्रिक आंदोलन की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं,लोकतांत्रिक आंदोलन के प्रति तहसील प्रशासन की उपेक्षा मुर्दाबाद, अनिश्चितकालीन धरने की मांगों को पूरा करो,मिर्जापुर की तर्ज पर चकिया की नंगी पहाड़ियों पर खनन का अधिकार दो, अतरसुहवा नाला में कट कर भोका बांध में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करो नारे के साथ भाकपा(माले) द्वारा उपजिलाधिकारी चकिया कार्यालय के समक्ष गांधी पार्क में चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने से किए गए आह्वान पर शिकारगंज बाजार में जुलूस निकालकर संवेदनहीन तहसील प्रशासन का पुतला दहन किया गया।  पुतला दहन के दौरान बोलते हुए भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य कामरेड विजई राम ने कहा कि आज हम संवेदनहीन तहसील प्रशासन का पुतला दहन इसलिए कर रहे हैं कि पिछले 15 दिन से उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने चकिया स्थित गांधी पार्क में तेज धूप और भारी बारिश के बीच भी तहसील क्षेत्र के तमाम सवालों पर भाकपा(माले) कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।उप जिलाधिकारी चकिया नायब तहसीलदार को भेज कर मांग पत्र तो मंगवा लेते हैं किंतु आंदोलनकारियो से मिलकर उ...

बाटी चोखा रेस्टोरेंट के मैनेजर ने किचन में लगाई फांसी,मौत।

Image
मृतक मैनेजर ललित तिवारी की फाइल फोटो जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर  अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) अहरौरा मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया )  अहरौरा थाना क्षेत्र में स्थित बाटी चोखा रेस्टोरेंट से एक चौकाने वाली घटना सामने आया, जहां रेस्टोरेंट के मैनेजर ललित तिवारी उम्र 48 वर्ष का शव रेस्टोरेंट के किचन में चली फंदे से लटका मिला। उक्त घटना रविवार सुबह की है, जहां रेस्टोरेंट मैनेजर का शव किचन में फंदे से लटका मिला। रेस्टोरेंट के किचन स्टाफ ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत अन्य कर्मचारियों को सूचित किया। रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने ने तुरंत घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर अहरौरा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले गई, जहां पर डाक्टर मनोज सिंह ने मैनेजर ललित तिवारी को मृत घोषित कर दिया। मृतक ललित तिवारी जनपद सीतापुर के लहरपुर के मतुवा सुरईया का रहने वाला था। मृतक मैनेजर ललित तिवारी के दो पुत्र और एक पुत्री है,जो अपनी मां के साथ घर पर रहते है। सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह रेस्टोरेंट मैनेजर ललित तिवारी को रेस्टोरेंट में टहलते हुए देखा गय...

मानक विहिन् एवं अवैध रूप से संचालित अस्पताल एवं पैथोलॉजी को संचालित करने में आखिर जिम्मेदार कौन

मिर्जापुर - मिर्जापुर जिले के नारायणपुर के आसपास नारायणपुर रानी बाग  एवं जमालपुर मे  अवैध रूप एवं मानक बिहीन रूप से संचालित अस्पताल एवं पैथोलॉजी की भरमार लगी हुई है  आपको बताते चले कि हॉस्पिटल ऐसे तरीके से चलाए जा रहे हैं ना जिसका बोर्ड है और ना ही कोई प्रचार-प्रसार है लेकिन बंद कमरे में इलाज एवं पैथोलॉजी के जांच का कार्य चल रहा है जिससे आम जनता ठगी जा रही है जो डॉक्टर अस्पताल संचालित कर रहे हैं उनके पास ना कोई डिग्री है और ना ही उनके पास कोई डिग्री धारक स्टाफ है फिर भी हॉस्पिटल धरले रूप से चलाया जा रहा है ठीक भाई हाल पैथोलॉजी सेंटर का है आखिर ऐसे कृतों का जिम्मेदार कौन है

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत,युवक घायल

Image
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र   अहरौरा, मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया ) अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमिलियाचट्टी चौकी क्षेत्र के नुआव मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दिन शुक्रवार को चंद्रतारा पत्नी शेख अली उम्र 42 वर्ष निवासी सिलौड़ी थाना चुनार व बाइक चालक समीर पुत्र सुल्तान उम्र 17 वर्ष निवासी रानीबाग थाना अदलहाट, दोनो एक ही बाइक से इमिलिया चट्टी बाजार के तरफ आ रहे थे कि तभी अहरौरा-जमुई मार्ग पर स्थित नुआव मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चपेट मे आ गए और दोनों सड़क पर गिर गए।सूचना मिलते ही मौके पर इमिलियाचट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चचेरी मोड़ चुनार ले गए जहां पर चिकित्सकों ने महिला चंद्रतारा को मृत घोषित कर दिया और घायल युवक समीर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेजकर आगे की कार्यवाही में जुटी

जनतंत्र की आवाज ( जनतंत्र मीडिया ) हिंदी न्यूज पेपर में चलाए गए RPF इंस्पेक्टर के खिलाफ खबर में संज्ञान लेते हुए सेंट्रल रेलवे ने जांच के आदेश जारी किए।

Image
खबर का दिखा असर RPF इंस्पेक्टर का रेलवे ने दिया जांच के आदेश सम्पादक - विवेक भारती    चन्दौली ( जनतंत्र मीडिया ) पीडीडियू - चन्दौली के पीडीडियू रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मुगलसराय में जोरों सोरो से अवैध वेंडिंग का कार्य चलाया जा रहा है , जिसके कारण टेंडर धारी वेंडर स्टेशन पर सिर्फ धूल फांकते रहते है , इसकी सूचना कई बार उच्च न्यायालय तक दी गई लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जब भी कोई चेकिंग का दौरान दौरे पर यहां आता है तो यहां के आरपीएफ को फोन आता है, और वह पहले से ही सतर्क होकर अवैध वेंडर को बाहर करने का कार्य करते है, जिसके कारण बाहर से आई बैच को कोई सफलता प्राप्त नहीं होती है, और ऐसे ही यह कार्य आरपीएफ के द्वारा अवैध तरीके से जोरों से चलाया जा रहा है , ऊपर लिखे खबर को रेलवे ने लिया संज्ञान में जांच के आदेश जारी आपको अवगत करा दें कि ऊपर लिखे गए खबर में कल रेलवे को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी गई थी , की RPF इंस्पेक्टर कमिशन लेकर अवैध वेंडर का कार्य कराते है , जिसको संज्ञान में लेते हुए रेलवे ने EC...

पंडित, डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा जलाया जा रहा फर्जी वेंडर का कार्य, पैसेंजरों के स्वस्थ के साथ खेला जा रहा खिलवाड़

Image
चन्दौली ( जनतंत्र मीडिया )  पीडीडियू - चन्दौली के पीडीडियू रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मुगलसराय में जोरों सोरो से अवैध वेंडिंग का कार्य चलाया जा रहा है , जिसके कारण टेंडर धारी वेंडर स्टेशन पर सिर्फ धूल फांकते रहते है , इसकी सूचना कई बार उच्च न्यायालय तक दी गई लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जब भी कोई चेकिंग का दौरान दौरे पर यहां आता है तो यहां के आरपीएफ को फोन आता है, और वह पहले से ही सतर्क होकर अवैध वेंडर को बाहर करने का कार्य करते है, जिसके कारण बाहर से आई बैच को कोई सफलता प्राप्त नहीं होती है, और ऐसे ही यह कार्य आरपीएफ के द्वारा अवैध तरीके से जोरों से चलाया जा रहा है ,  आपको जानकारी देते चले कि एक रेस्टोरेंट है जिसका लाइसेंस डीआरएम बिल्डिंग से पास हुआ है वह एक रेस्टोरेंट की तरह है खाना बैठकर खाने की व्यवस्था है , लेकिन उसको भी आरपीएफ के अधिकारियों द्वारा पैसा देकर अवैध तरीके से 70 से 80 वेंडर अवैध तरीके से चलाया जाता है , जिसमें थर्ड क़्वाल्टी की सामग्री डालकर खाना एवम् अन्य सामग्री बना...

लकी नंबर ही बना विजय रुपानी का अन लकी नंबर , पहली कार से लेकर सालों पुराने स्कूटर का नंबर '1206'... लकी नंबर ही बन गया विजय रुपाणी के लिए सबसे अनलकी

Image
विवेक भारती  अहमदाबाद ( जनतंत्र मीडिया ) विजय रुपाणी के लिए गुरुवार को उनका सबसे लकी नंबर '1206' ही अनलकी साबित हो गया. विजय रुपाणी की पहली कार और वर्षों पुराने स्कूटर, दोनों का नंबर 1206 ही था. वह इस नंबर को अपने लिए बेहद शुभ मानते थे. आज भी यह कार और स्कूटर उनके घर के बाहर पार्क है. लेकिन, संयोग की बात है कि गुरुवार की तारीख भी 12-06 थी जो उनके जीवन का अंतिम दिन बन गई. अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन क्रैश से पूरा देश सदमे में है. इस विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. यह प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. वह अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने जा रहे थे. विजय रुपाणी के निधन की तारीख यानी 12 जून या 12-06 से जुड़ा एक संयोग सामने आया है. पूर्व सीएम इस नंबर को अपने लिए लकी मानते थे. '1206', यह नंबर उनके लिए इतना खास था कि उनकी गाड़ियों का नंबर भी शुरुआत से यही रहा. लेकिन गुरुवार को यही संख्या उनके लिए अशुभ साबित हो गई.    विजय रुपाणी के लिए गुरुवार को उनका सबसे लकी नंबर '1206' ही अनलकी ...

जीरो टॉलरेंस पर कार्य - भ्रष्टाचार का केंद्र बना शहाबगंज ब्लॉक परिसर , जिले के सभी ब्लॉक से अधिक करते है मजदूर कार्य मौके पर मजदूर मौजूद नहीं

Image
शहाबगंज  ( जनतंत्र मीडिया )   जीरो टॉलरेंस नीति की शपथ लेने वाले अधिकारी केंद्र व और राज्य की आदेशों की जमकर उड़ा रहे है धज्जियाँ , केंद्र सरकार के स्लोगन न खाऊंगा न खाने दूँगा के विपरीत चल रहे है अधिकारी , खंड विकास अधिकारी शहाबगंज लूट सको तो लूट पुरी है छुट सब सरकारी धन के तर्ज पर कर रहे है कार्य , केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक मनरेगा योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट , अधिकारियों व ग्राम प्रधानों केंद्र सरकार के नीतियों का लगा रहे है,पलिता , अपने खास लोगो के नाम डाल कर मजदूरों का हक मार कर रहे है व अपनी जेब गर्म गर्म करने में लगे हैं ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत, चंदौली जनपद के 9 ब्लॉकों में एक दो को छोड़ लगभग सभी ब्लाको का है यही हाल , जिले में 9 ब्लाको में से शहाबगंज ब्लाक है नम्बर दो,मजदूरों के हक मारने में , बीते शनिवार को मनरेगा योजना के तहत ब्लॉक के इत्यादि गांव में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत में 10527 श्रमिक कागजो पर कर रहे है,कार्य, कहीं फोटो से फोटो भरी जा रही है हाजिरी तो कहीं रात में किया जा रहा है NMMS कही...

चकिया निवासी बाबू चौहान के वाराणसी स्थित आवास पर हुए चोरी का हुआ खुलासा

Image
 वाहन चोरी व नकबजनी के विभिन्न अभियोगों में सम्मिलित अन्तर्जनपदीय 02 नफर शातिर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से माल मशरुका बरामद ।  पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.06.2025 को लोटूवीर अण्डर पास से बिहार कि तरफ जाने वाले सटे सर्विस लेन से 02 नफर शातिर चोर 1. रवि यादव पुत्र धनराज यादव निवासी सीरगोवर्धनपुर रविदास मंदिर के पास थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष, 2. राहुल यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी मुराडिह, सुल्तानकेश्वर मंदिर थाना रोहनिया वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  घटना विवरणः -  दिनाक 06.06.2025 को थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत ...

8000 सांपों को जिंदगी देने वाला 'सांपों के मसीहा' बना कोबरा का शिकार, मौत को छूकर लौटे मुरलीवाले हौसला; कैसे गुजरा वो आखिरी 2 मिनट? बताया सबकुछ

Image
हजारों सांपों की जान बचाने वाले 'सांपों के मसीहा' मुरलीवाले हौसला (Murliwale Hausla) खुद उस दिन मौत से दो मिनट दूर थे, जब एक कोबरा ने उन्हें डस लिया। जौनपुर के जलालपुर में रेस्क्यू के दौरान हुए इस हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया। जिन हाथों ने 8000 से ज्यादा सांपों की ज़िंदगी बचाई, वही हाथ इस बार कांप उठे। अंगुली में कोबरा के दांत फंसे थे और ज़हर पूरे शरीर में फैल चुका था। पांच घंटे की बेहोशी, 10 एंटीवेनम इंजेक्शन और लोगों की दुआओं के बाद आखिरकार मुरलीवाले ने मौत को मात दी। फिलहाल अब वो अस्पताल से रिलीज कर दिए गए हैं। जौनपुर के जलालपुर में जब वो एक जाल में फंसे कोबरा का बचाव कर रहे थे तभी कोबरा ने उन्हें डस लिया। अस्पताल से निकलते समय मुरलीधर बताया कि कोबरा ने उन्हें एक सेकेंड के 14वें हिस्से काट लिया था जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक काम हो चुका था। शुभचिंतक लगातार मुरलीवाले हौसला का हाल चाल लेने के लिए अस्पताल में पहुंच रहे थे। ये इतने लोगों की दुआओं का असर ही रहा होगा कि मुरलीवाले हौसला को 5 घंटे के बाद होश आ गया था। मुरलीवाले हौसला एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ-स...

लाखों रुपए का जेवर और नगद के साथ बर्तन कपड़े चोरी कर चोर हुए फरार।

Image
पत्रकार अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) मिर्जापुर के मड़िहान इलाके में चोरों के हौसले बुलंद घर के अंदर घुसकर चोरों ने लाखों रुपए का कर लिया चोरी, चौकी इंचार्ज रहे सोते लाखों रुपए का जेवरात और नगद के साथ बर्तन कपड़े चोरी कर चोर हुए फरार घरवालों के सोते समय छत के रास्ते घर में घुसकर की चोरी चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराने पीड़ित पहुंचा पटेहरा चौकी घंटों से पीड़ित पटेहरा चौकी पर है खड़ा,चौकी इंचार्ज गहरी नींद में सो रहे देर रात हुई चोरी अभी तक नहीं पहुंची पीड़ित के घर पुलिस मड़िहान थाना क्षेत्र के सुंगापाख गांव की घटना