शहाबगंज ( जनतंत्र मीडिया ) जीरो टॉलरेंस नीति की शपथ लेने वाले अधिकारी केंद्र व और राज्य की आदेशों की जमकर उड़ा रहे है धज्जियाँ , केंद्र सरकार के स्लोगन न खाऊंगा न खाने दूँगा के विपरीत चल रहे है अधिकारी , खंड विकास अधिकारी शहाबगंज लूट सको तो लूट पुरी है छुट सब सरकारी धन के तर्ज पर कर रहे है कार्य , केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक मनरेगा योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट , अधिकारियों व ग्राम प्रधानों केंद्र सरकार के नीतियों का लगा रहे है,पलिता , अपने खास लोगो के नाम डाल कर मजदूरों का हक मार कर रहे है व अपनी जेब गर्म गर्म करने में लगे हैं ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत, चंदौली जनपद के 9 ब्लॉकों में एक दो को छोड़ लगभग सभी ब्लाको का है यही हाल , जिले में 9 ब्लाको में से शहाबगंज ब्लाक है नम्बर दो,मजदूरों के हक मारने में , बीते शनिवार को मनरेगा योजना के तहत ब्लॉक के इत्यादि गांव में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत में 10527 श्रमिक कागजो पर कर रहे है,कार्य, कहीं फोटो से फोटो भरी जा रही है हाजिरी तो कहीं रात में किया जा रहा है NMMS कही...