लाखों रुपए का जेवर और नगद के साथ बर्तन कपड़े चोरी कर चोर हुए फरार।
पत्रकार अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
मिर्जापुर के मड़िहान इलाके में चोरों के हौसले बुलंद
घर के अंदर घुसकर चोरों ने लाखों रुपए का कर लिया चोरी, चौकी इंचार्ज रहे सोते
लाखों रुपए का जेवरात और नगद के साथ बर्तन कपड़े चोरी कर चोर हुए फरार
घरवालों के सोते समय छत के रास्ते घर में घुसकर की चोरी
चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराने पीड़ित पहुंचा पटेहरा चौकी
घंटों से पीड़ित पटेहरा चौकी पर है खड़ा,चौकी इंचार्ज गहरी नींद में सो रहे
देर रात हुई चोरी अभी तक नहीं पहुंची पीड़ित के घर पुलिस
मड़िहान थाना क्षेत्र के सुंगापाख गांव की घटना
Comments
Post a Comment