भिखारी बना दानी, साक्षी बने सीओ........... समाजसेवी दुर्गेश सिंह अपने भिक्षाटन से लगभग 1500 छात्रों को शिक्षण सामग्री, फीस व साइकिल आदि मुहैया करा चुके हैं।;
समाजसेवी दुर्गेश सिंह अपने भिक्षाटन से लगभग 1500 छात्रों को शिक्षण सामग्री, फीस व साइकिल आदि मुहैया करा चुके हैं।;
इसी क्रम में शुक्रवार को सकलडीहा के क्षेत्राधिकारी के रघुराज के हाथों द्वारा भीख में मांगे गए पैसे से इंटर में बेहतर अंक लाने वाली लक्ष्मणगढ़ की निवासी अनुष्का और सोनाक्षी को बीएससी में नामांकन कराने के लिए 5000 रुपए का आर्थिक मदद किया यही नहीं अमावल गांव की रहने वाली छात्रा किरण इंटर फाइनल की छात्रा है, उसे आने-जाने के लिए एक साइकिल भी मुहैया कराया।
आपको बताते चले कि ऐसे ऐसे काम तो जन प्रतिनिधियों को करना चाहिए जैसे में , विधायक व सांसद को लेकिन इनको फुरसत कहां है अपनी जेब भरने से , अगर ऐसा काम अगर 40 प्रतिशत भी विधायक और सांसद करने लगेंगे तो लगभग में प्रदेश और देश की आधी गरीबी तो ऐसे ही खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा ये नहीं करेंगे
इसी को देखते हुए एक भिखारी ने इनके मुंह पर जोर का तमाचा मारा है।
कमजोर छात्रों के लिए एक आत्मीय बंधु से कम नहीं
समाजसेवी दुर्गेश सिंह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक आत्मीय बंधु से कम नहीं है। दुर्गेश सिंह की कार्य से कई लोगों ने प्रेरणा भी लिया है और छात्रों को मदद देने के लिए भिक्षा हेतु उन्हें स्वयं बुलाते रहते हैं। दुर्गेश सिंह गरीब बच्चियों का शादी भी भिक्षाटन के पैसे के द्वारा कराते हैं, उनके कार्य की चर्चा जोरो पर होती रहती है।
इस संबंध में समझ सेवी दुर्गेश सिंह ने बताया कि जब तक सांस रहेगा तब तक आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनको शिक्षा के द्वारा मुकाम तक पहुंचाने के लिए मैं तत्पर रहूंगा। सब लोग अपने लिए भीख मांगते हैं लेकिन मैं उनके लिए भीख मांगता रहूंगा।
इस संबंध में सकलडीहा सीओ रघुराज में बताया कि, इस तरह का कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य है और इस कार्य में सभी लोगों को सहभागी बनना चाहिए,जिससे हमारे देश के होनहार गरीब बच्चे भी शिक्षा के द्वारा अपना, अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सके
Comments
Post a Comment