खबर का दिखा असर RPF इंस्पेक्टर का रेलवे ने दिया जांच के आदेश
सम्पादक - विवेक भारती
चन्दौली ( जनतंत्र मीडिया ) पीडीडियू - चन्दौली के पीडीडियू रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मुगलसराय में जोरों सोरो से अवैध वेंडिंग का कार्य चलाया जा रहा है , जिसके कारण टेंडर धारी वेंडर स्टेशन पर सिर्फ धूल फांकते रहते है , इसकी सूचना कई बार उच्च न्यायालय तक दी गई लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जब भी कोई चेकिंग का दौरान दौरे पर यहां आता है तो यहां के आरपीएफ को फोन आता है, और वह पहले से ही सतर्क होकर अवैध वेंडर को बाहर करने का कार्य करते है, जिसके कारण बाहर से आई बैच को कोई सफलता प्राप्त नहीं होती है, और ऐसे ही यह कार्य आरपीएफ के द्वारा अवैध तरीके से जोरों से चलाया जा रहा है ,
ऊपर लिखे खबर को रेलवे ने लिया संज्ञान में जांच के आदेश जारी
आपको अवगत करा दें कि ऊपर लिखे गए खबर में कल रेलवे को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी गई थी , की RPF इंस्पेक्टर कमिशन लेकर अवैध वेंडर का कार्य कराते है , जिसको संज्ञान में लेते हुए रेलवे ने ECR/1217 मामला दर्ज कर , जांच का आदेश जारी है।
Comments
Post a Comment