आज कर रहे पुतला दहन,फिर करेंगे कार्यालय का घेराव- विजई राम
शिकारागंज ( जनतंत्र मीडिया ) 24 जून लोकतांत्रिक आंदोलन की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं,लोकतांत्रिक आंदोलन के प्रति तहसील प्रशासन की उपेक्षा मुर्दाबाद, अनिश्चितकालीन धरने की मांगों को पूरा करो,मिर्जापुर की तर्ज पर चकिया की नंगी पहाड़ियों पर खनन का अधिकार दो, अतरसुहवा नाला में कट कर भोका बांध में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करो नारे के साथ भाकपा(माले) द्वारा उपजिलाधिकारी चकिया कार्यालय के समक्ष गांधी पार्क में चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने से किए गए आह्वान पर शिकारगंज बाजार में जुलूस निकालकर संवेदनहीन तहसील प्रशासन का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के दौरान बोलते हुए भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य कामरेड विजई राम ने कहा कि आज हम संवेदनहीन तहसील प्रशासन का पुतला दहन इसलिए कर रहे हैं कि पिछले 15 दिन से उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने चकिया स्थित गांधी पार्क में तेज धूप और भारी बारिश के बीच भी तहसील क्षेत्र के तमाम सवालों पर भाकपा(माले) कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।उप जिलाधिकारी चकिया नायब तहसीलदार को भेज कर मांग पत्र तो मंगवा लेते हैं किंतु आंदोलनकारियो से मिलकर उन मांगों पर क्या कार्यवाही हो रही है ना तो इसकी जानकारी देते हैं और ना ही धरना पर उठाए गए मांगों को हल करने का आश्वासन देते हैं जो तहसील प्रशासन की लोकतांत्रिक आंदोलन के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज तो हम पुतला दहन कर रहे हैं आने वाले दिनों में हम उप जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव भी करेंगे पुतला दहन कार्यक्रम में शिव चौहान,रमेश चौहान,कली कुमारी,अमित कुमार,सपना कुमारी,सुरेश राम, कृष्णावती देवी,सुरेश चौहान, लुटावन राम,कृष्णदेव बियार,मेहदी हसन सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता शामिल रहे।
विजई राम
Comments
Post a Comment