अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, DGP बोले-यूपी पुलिस को मिले हैं बड़ी संख्या में आरक्षी
News 🗞️ Desk - JT मीडिया / Vivek Kumar Bharati
डीजीपी राजीव कृष्ण मंगलवार की रात वाराणसी से लखनऊ लौटने के दौरान जिले के अमहट स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पर कुछ देर के लिए रुके थे। यहां जिलाधिकारी कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह के अलावा आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार सिंह के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने 'हिन्दुस्तान' से बात की। पूछे जाने पर कि छोटे-बड़े तबके के अपराधियों की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद की जा रही है, फिर भी अपराध घटता नजर नहीं आ रहा। इस पर डीजीपी ने कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करना कानूनी दायरे में आता है। रही बात क्षणिक अपराध की तो उस पर भी पुलिस पूरे मनोयोग से सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। इस तरह के अपराधियों को सजा देने का अधिकार कोर्ट के पास है, जो कि हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा कि पुलिसकर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिल सकेगा क्योंकि विभाग को बड़ी संख्या में आरक्षी मिले हैं। फोर्स की कमी के चलते अभी तक पुलिस के वेलफेयर पर कोई काम नहीं हो पा रहा था। इस व्यवस्था से पुलिसकर्मी पूरे मनोयोग से अपराध नियंत्रण पर कार्य कर सकेंगे।
डीजीपी राजीव कृष्ण मंगलवार की रात वाराणसी से लखनऊ लौटने के दौरान जिले के अमहट स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पर कुछ देर के लिए रुके थे। यहां जिलाधिकारी कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह के अलावा आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार सिंह के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने 'हिन्दुस्तान' से बात की। पूछे जाने पर कि छोटे-बड़े तबके के अपराधियों की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद की जा रही है, फिर भी अपराध घटता नजर नहीं आ रहा। इस पर डीजीपी ने कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करना कानूनी दायरे में आता है। रही बात क्षणिक अपराध की तो उस पर भी पुलिस पूरे मनोयोग से सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। इस तरह के अपराधियों को सजा देने का अधिकार कोर्ट के पास है, जो कि हो रहा है।
काफी समय से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का मामला अभी तक अधर में है, इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों को यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी। क्योंकि अभी विभाग को बहुत सारे आरक्षी उपलब्ध हो चुके हैं। ऐसे में अब पुलिस के वेलफेयर पर कार्य होगा। ताकि पुलिसकर्मी पूरे मनोयोग से डटकर अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई कर सकें। सुलतानपुर आने और बैठक करने के बारे में उन्होंने बताया कि वाराणसी में गृहमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य के साथ बैठक थी। इस कार्यक्रम से वापस आते समय रास्ते में पड़ने वाले जिले के मुख्यालय पर रुककर वहां की कानून-व्यवस्था की जानकारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment