चकिया निवासी बाबू चौहान के वाराणसी स्थित आवास पर हुए चोरी का हुआ खुलासा
वाहन चोरी व नकबजनी के विभिन्न अभियोगों में सम्मिलित अन्तर्जनपदीय 02 नफर शातिर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से माल मशरुका बरामद ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.06.2025 को लोटूवीर अण्डर पास से बिहार कि तरफ जाने वाले सटे सर्विस लेन से 02 नफर शातिर चोर 1. रवि यादव पुत्र धनराज यादव निवासी सीरगोवर्धनपुर रविदास मंदिर के पास थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष, 2. राहुल यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी मुराडिह, सुल्तानकेश्वर मंदिर थाना रोहनिया वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना विवरणः-
दिनाक 06.06.2025 को थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की तलाश के क्रम में थाना लंका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 नफर शातिर चोर 1. रवि यादव पुत्र धनराज यादव निवासी सीरगोवर्धनपुर रविदास मंदिर के पास थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष, 2. राहुल यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी मुराडिह, सुल्तानकेश्वर मंदिर थाना रोहनिया वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा अपने साथियों के सहयोग से गृह भेदन कर वाहन चोरी व अऩ्य सामानों की चोरी की गई थी।
पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 0201/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व बढ़ोत्तरी धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
2. मु0अ0सं 0200/2025 धारा 305 (a)/331(4) बीएनएस थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-
1. रवि यादव पुत्र धनराज यादव निवासी सीरगोवर्धनपुर रविदास मंदिर के पास थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।
2. राहुल यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी मुराडिह, सुल्तानकेश्वर मंदिर थाना रोहनिया वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राहुल यादव-
1. मु0अ0सं0 0286/2023 धारा 379/411 भादवि, थाना अलीनगर, चन्दौली।
2. मु0अ0सं0 0107/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगैस्टर एक्ट, थाना अलीनगर, चन्दौली।
3. मु0अ0सं0 0209/2023 धारा 379/411 भादवि, थाना लोहता,कमि0-वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 0355/2023 धारा 379/411 भादवि, थाना कोतवाली चुनार, मिर्जापुर।
5. मु0अ0सं0 0291/2023 धारा 411/413/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना अलीनगर, चन्दौली।
6. मु0अ0सं0 0201/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व बढ़ोत्तरी धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
7. मु0अ0सं 0200/2025 धारा 305 (a)/331(4) बीएनएस थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रवि यादव-
1. मु0अ0सं0 0425/2023 धारा 379/411 भादवि, थाना लंका, कमि0-वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 0201/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व बढ़ोत्तरी धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
3. मु0अ0सं 0200/2025 धारा 305 (a)/331(4) बीएनएस थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल -दिनांक घटना 06.06.2025, लोटूवीर अण्डर पास से बिहार कि तरफ जाने वाले सटे सर्विस लेन, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
विवरण बरामदगी
1. टीवीएस एपाचे मोटरसाइकिल नीला रंग, वाहन सं0 UP67AB5841
2. 01 अदद गैस सिलेण्डर
3. 01 अदद इन्वर्टर
4. 01 अदद बैटरी व घटना में प्रयुक्त 01 अदद ड्रिल मशीन व 02 कटर मशीन बरामद।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 मनोज कुमार राजपूत, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि राहुल जायसवाल, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. उ0नि0 आलोक कुमार सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. आरक्षी सुरज सिंह, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
6. आरक्षी पवन यादव, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
7. आरक्षी अमित शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
8. आरक्षी कृष्णकांत पाण्डेय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
9. आरक्षी रोशन कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
Comments
Post a Comment