अपना दल (एस) पार्टी ने चकिया क्षेत्र के रहने वाले प्रभात पटेल को बनाया सहकारिता मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) खबर यूपी के चंदौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र के बरौझी गांव से है। अपना दल एस ने 8 मंचों के राष्ट्रीय अध्यक्षो की घोषणा की है। आपको बता दे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति पार्टी के लेटर पैड पर निम्न पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें चंदौली जनपद के चकिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरौझी गांव निवासी प्रभात पटेल को सहकारिता मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है। जहां आज गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण कर बधाई दिया तथा हर्ष व्याप्त की इस दौरान नवागत राष्ट्रीय अध्यक्ष सहकारिता मंच पद मिलने पर प्रभात पटेल ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया
प्रभात पटेल ने कहा कि अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी तथा हमारे पार्टी के चाणक्य हरीश पटेल जी को चंदौली जनपद से अपने लोगों तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनको बहुत-बहुत बधाई देते हैं। जो आपने एक कार्यकर्ता पर विश्वास किया है। पार्टी को हर संभव ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करूंगा तथा प्रभात पटेल ने कहा कि सहकारिता कृषि से जुड़ा हुआ क्षेत्र है। जहां किसानों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनके लिए हमारी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक हर संभव प्रयास करती है। तथा उनके तमाम मुद्दों व समस्याओं को लेकर उनकी बात जन प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन के समक्ष रखेंगे प्रभात पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड़ होते हैं। तथा वही लोग जमीनी स्तर पर संघर्ष करते हैं। इसलिए उनको साथ में लेकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे तथा पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे
अपना दल (एस) चंदौली की महिला सभा जिलाध्यक्ष संजू पटेल ने संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रभात पटेल के आवास पहुंचकर हर्ष व्याप्त किया। तथा उन्हें शुभकामनाएं दी
इस दौरान उपस्थित इम्तियाज अहमद, दिनेश पटेल, देवी प्रसाद दीपक पटेल स्नेह पटेल अभिनव पटेल, सत्यम पटेल, अमित पटेल, मंगल सिंह, लव कुश, रवि प्रकाश, डब्लु पटेल, मौजुद रहे
Comments
Post a Comment