UP Panchayat Manrega चन्दौली में भ्रष्टाचार की समाएं पार , मनरेगा के तहत सरकार से हर दिन लाखों रुपयों की लूट
Chandauli ( News Desk ) जनतंत्र मीडिया / उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार को मिटाने में लगी है वहीं सरकार में बैठे सरकारी कर्मचारी और नेता , और उनके प्रतिनिधि उन्हीं सरकार के मनसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे है।
मनरेगा में सरकारी पैसों की लूट, प्रधान से लेकर अधिकारी तक सम्मिलित
आपको बताते चलें कि एक तरफ प्रदेश की सरकार अपने प्रदेश की जनता को खुशहाल देखना चाहती है और उनको नरेगा के तहत काम देकर गरीबों को जीने का सहारा दे रही है तो वहीं गाँव के ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य सरकार के पैसों पानी की तरह लूट रहे है ,
फर्जी मस्टरोल में हाजिरी भर वसूल रहे पैसा
आपको जानकारी दे दे की चन्दौली जिले के चकिया विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले तमाम गांवों में मनरेगा के तहत कार्य चल रहे है जिसके प्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा के हाजिरी में 50 की जगह 150 तो कहीं 100 मजदूरों की जगह 200 की हजारी लगाई जा रही है , आज दिनांक 16 मई को ग्राम सभा हेतिमपुर , महादेवपुर कला, चितौड़ी, भीखमपुर, कुंवा, इत्यादि तमाम गांवों में देखने को मिला है कि जहां मजदूर तो कम है लेकिन मस्टरोल में हाजिरी उपस्थित मजदूरों से कई गुना ज्यादा है, 50 की जगह 150 तो 70 की जगह 200 की हाजिरी भरी गई है ,
ऐसा आज ही नहीं हर दिन किया जा रहा है लेकिन , हर दिन फर्जी हाजरी लगाई जा रही है ।
लेकिन ब्लॉक से लेकर जिले तक के सभी अधिकारी अपनी आंखे बंद कर तमाशा देख रहे है , मानों इनमें भी उनका मोटा कमीशन हो , अब देखना है कि जानकारी मिलने के के बाद आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।
Comments
Post a Comment