Aharaura Mirzapur Attempt The Humen जंग का मैदान बना जनपद मिर्जापुर का अहरौरा क्षेत्र,फिल्मी अंदाज में दिया गया मार-पीट जैसी हटाना को अंजाम।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अहरौरा ( जनतंत्र कि आवाज ) जहां एक तरफ योगी सरकार गुंडा राज खत्म करना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ आए दिन कहीं ना कहीं दबंगों और ऐसे मुजरिमों की दबंगई बढ़ती जा रही है , आपको बताते चले कि जिला मिर्ज़ापुर अंतर्गत आने वाले अहरौरा थाना में सुनील पुत्र छोटेलाल चौहान ने जो की जनतंत्र की आवाज के ब्यूरो चीफ दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनांक 20/05/2025 को शाम के करीब पांच बजे अहरौरा बांध के तरफ मछली पकड़ने जा रहा था तभी अचानक जो कि अपने आप को अहरौरा बांध का ठेकेदार बताते है जिनमें ( 1 ) डॉक्टर दिनेश पटेल पुत्र भोनू पटेल (2) मंगल पटेल,(3) 302 का मुजरिम बताया गया अमरेन्द्र उर्फ राजू पटेल पुत्र विजय पटेल, (4)आशु पटेल, (5)विकास यादव व 20 से 25 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा सुनील को मारा पीटा गया। और यह कहा गया कि अब दोबारा अब बंधे की तरफ मछली लेने नहीं आना नहीं तो जान से मार दिए जाओगे,
जिससे कि पीड़ित और पीड़ित के परिवार काफी डरे हुए है। विपक्षी इतने मनबढ़ है कि पीड़ित ने बताया की 23 मई 2025 को फिर से उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे पड़ोसी सुनील कुमार को भी लाठी डंडे से मारा गया जिससे सुनील को काफी चोटे आई है, वीडियो में साफ साफ दिखाई से रहा है, पीड़ित सुनील ने जनतंत्र की आवाज ( राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) को यह लिखित पत्र दिया है कि जिससे उसको न्याय मिल सके। पीड़ित का कहना है कि थाना अहरौरा में उन सभी के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया जा चुका है। अब देखना हैं, थाना प्रभारी अजय सेठ इस मामले को कहा तक ले जाते है, क्या सुनील को कानून न्याय देने में सक्षम रहेगा।
Comments
Post a Comment