निजी कार्य के लिए चली पंप कैनाल की नहर आला अधिकारियो की लीपा पोती का खेल
नरायनपुर (मिर्ज़ापुर )
एशिया के सबसे बड़े पंप कैनाल नरायनपुर को रविवार को दोपहर 12बजे लगभग चालू करदिया गया जबकि इस समय पानी का कोई जरूरत नहीं है. और किसानो की फसल भी अभी खेत मे ही पड़ी है!वही कुछ किसानो से बात किया तो किसानो ने बताया की अभी नहर मे खुदाई चल रही है.
इस समय मे नहर मे पानी का आना मतलब बिभागीय अधिकारियो की मिली भगत से कीसी काम को लीपापोती करने के उद्देश्य से नहर को खोलाग्या है?
वही यदि किसान पानी की माग करे तो तमाम प्रकार से हिला हवाली कर देते है? लेकिन इस समय क्या जरूरी पड़ गया की फसल हटने से पहले नहर को खोल दिया जानकारी मिलने पर एक्शीयन राम सूर्य मड़ी से बात करने पर बोले की हमें मूसा खाड़ से सूचना मिला है? हम मजबूर है
लेकिन हमें कोई लिखित सूचना नहीं है.? और जे. ई. ऍम. के. मौर्य से बात हुई तो बोले की हमें लिखित व्हाट्सप्प मिला है इस लिए नहर चालू हुआ है! फिर दस मिनट बाद फोन कर के बोले की नहर पंप बंद होगयी है.!हमें कोई सूचना नहीं मिली है!
Comments
Post a Comment