जलती होलिका पर गाड़ी चढ़ाकर ध्वस्त करने वाले मनबढ़ पर कब चलेगा योगी बाबा का बुल्डोजर ? मुख्यमंत्री जी जरा इधर भी।

मिर्ज़ापुर  ( जनतंत्र मीडिया )  सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर से जहां जनपद के अदलहाट थाना अंतर्गत ग्राम सभा जोगवां रेवड़ी में होलिका दहन के दौरान एक गुंडा प्रवृत्ति का दबंग व्यक्ति ने गाड़ी चढ़ाकर जलती होलिका को ध्वस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी थाने में दी, प्रशासन भी आई इसके बाद गाड़ी को जब्त कर लिया गया तथा आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। लेकिन क्षेत्र में असंतोष और साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति तब बन गई जब बिना किसी ठोस कार्रवाई के आरोपी को छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि जोगवां रेवड़ी निवासी विनोद पाल पुत्र जगरोपन पाल के द्वारा यह घृणित कार्य किया गया। लेकिन होलिका दहन और होली को बीते लगभग एक सप्ताह से अधिक हो गया और उसी तरह अधजले हालत में होलिका दहन की लकड़ियों का ढेर लगा हुआ है। लेकिन विडंबना इस बात की जनपद के सभी जिम्मेदार अधिकारी ये जानते हैं कि सूबे की मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान में ये मामला गया तो क्या हो सकता है इसके बावजूद भी अभी तक उस आरोपी विनोद पाल के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं इस प्रकरण में 23 मार्च 2025 को कुछ ग्रामीणों ने अदलहाट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किए। सूत्रों के मुताबिक तहरीर के मिलने के तुरंत बाद अदलहाट थाने के कुछ लोग मौके पर गये, लेकिन आश्चर्यजनक बात यह रही कि आरोपी विनोद पाल जिसने जलती होलिका पर गाड़ी चढ़ाकर ध्वस्त कर दिया दर्जनों लोग गाड़ी के नीचे आते आते बचे उस दबंग विनोद पाल पर कोई कार्रवाई करने बजाय मामला दबाने के उद्देश्य से अधजले हालत में पड़े होलिका दहन की लकड़ी को आरोपी के परिजनों से गायब करने को बोल दिया गया। लेकिन मौके पर कुछ पहुंच गए और इसका विरोध करते हुए पहले आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। तब जाकर लकड़ियों के ढेर को छोड़ प्रशासन वहां से चली गई। वहीं आरोपी गिरफ्त से बाहर है जिसके वजह से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। आपको बताते चलें कि सालों से होलिका दहन ग्राम समाज की जमीन पर ही जलता आया है लेकिन आरोपी के द्वारा खाली पड़े ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। यही कारण है कि मीरजापुर के अदलहाट थाना अंतर्गत जोगवां रेवड़ी निवासी विनोद पाल के द्वारा शराब के नशे में ट्रेलर गाड़ी जलती होलिका पर चढ़ाकर ध्वस्त कर दिया गया। अब देखना यह है कि करोड़ों हिंदूओं की आस्था से खिलवाड़ करने वाले मनबढ़ आरोपी विनोद पाल पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या इस विवादित चेहरे को नकाब के पीछे छिपाया जाता है। वहीं ग्रामीणों ने मौखिक तौर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों से मदद की गुहार लगाएं हैं तथा साथ ही में आरोपी विनोद पाल के घर बुल्डोजर चलवाने की मांग किए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज