देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से वितरण किया गया बच्चों में जैकेट
वाराणसी ( जनतंत्र मीडिया ) देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी छात्र-छात्राओं को जैकेट वितरित किये गये, इसका प्रायोजन श्री देव नाथ कॉलोनाइजर, मीरापुर, बच्छावाँ वाराणसी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:00 बजे बच्चों की प्रार्थना के बाद परिचय के साथ की गई। डॉ. पंच देव (अध्यक्ष) ने सभी अतिथियों का परिचय दिया तथा बच्चों ने अपना परिचय दिया। श्री सोमारू प्रधान पूर्व (डीआईओएस) जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों को उत्साहवर्धक संदेश दिया जिसके बाद सभी 35 बच्चों और शिक्षकों को जैकेट वितरित किये गये। वे सभी प्रसन्न होकर अपने घर लौट आये। श्री सोमारू प्रधान पूर्व (डीआईओएस)।
श्री भरत बिंद, श्री शिव धनी, राज कुमार पटेल, इं.राम सेवक, इं. प्रेम चंद मौर्य, श्री नितेश गौतम, श्री अमित कुमार, कुमारी नीलम बिंद वहां उपस्थित थे। अंत में मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगा कि आप अपनी इच्छानुसार इन बच्चों के लिए प्रार्थना करें, आशीर्वाद दें और उनका समर्थन करें।ढेर सारे प्यार और प्रार्थनाओं के साथ. डॉ. पंच देव (अध्यक्ष)देव एजूकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी के अध्यक्ष के साथ तमाम लोग उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment