मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक पर भारी अहरौरा थाना प्रभारी
अहरौरा ( जनतंत्र मीडिया ) प्रदेश सरकार का मानना है कि प्रदेश की शासन प्रशासन चुस्त दुरुस्त है लेकिन सब हवा हवाई है, आपको बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के बात को भी यहां अनसुना किया जा रहा है,
पूरा मामला मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना अंतर्गत आने वाले बन ईमिलिया ग्राम सभा का है जहां पर कुछ दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा किया जा रहा है , आपको बताते चले कि बन ईमिलिया निवासी घिसियावन पुत्र स्व. बैजनाथ ने अपनी जमीन सुरेश पटेल को डेढ़ लाख में रेहन पर दिया था लेकिन अब ओएस वास करने के बात पर भी विपक्षी पार्टी जबरन जमीन पर कब्जा किए जा रहे है, सुरेश पटेल ने पहले रामकेश पाल का जमीन किया था लेकिन सुरेश पटेल घिसियावन की जमीन जबरन कब्जा कर रहे है,
थाना प्रभारी सभी सीनियर अधिकारियों पर भारी , राजस्व का भार भी संभाल रहे थाना प्रभारी अहरौरा
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को जानकारी देने के बाद जब थाना प्रभारी अहरौरा को जानकारी दी गई फिर भी थाना प्रभारी अजय सेठ कार्य को रुकवाने में सक्षम नहीं है , विपक्षी का कहना है कि थाना प्रभारी अहरौरा ने कहा है खेती करने के लिए जहां पर पर पुलिस अधीक्षक की बात एक थाना प्रभारी बात नहीं मान रहे है , वहां से राजस्व को भी हटा देना चाहिए क्योंकि जब थाना प्रभारी ही राजस्व का मामला हल कर ले रहे है वहां राजस्व विभाग का कोई काम नहीं रहा , इसी मामले को लेकर बन ईमिलिया ग्राम सभा में तनाव का माहौल बना हुआ है , अगर अवैध कब्जा नहीं रोका गया तो कभी भी वहां अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
Comments
Post a Comment