दो पक्षों में हुआ मारपीट मुकदमा दर्ज
दो पक्षों में हुआ मारपीट मुकदमा दर्ज बताते चले की राम भजन पांडे, पिता का नाम स्वर्गी मनिराज पांडे स्वर्गीय ग्राम कंवर थाना बलुआ जनपद चंदौली के मूल निवासी हैं पखोपुर में अपना एक मकान रोड पर बनवाया है मकान के सामने जीतू यादव पिता का नाम स्वर्गीय सीताराम यादव पखोपुर थाना बलवान का मकान बनवाया है दिनांक 7.10.2024 को दिन 11:30 बजे जीतू व उनका लड़का लवकुश यादव पुत्र जीतू यादव अमन यादव पुत्र लव कुश यादव शिव यादव पुत्र लालब्रत यादव ने मुसाफिर साव की दुकान पर आकर राम भजन पांडे को मारने व पीटने लगे वहा मौजूदलोगो द्वारा बीच बचाव किया गया पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई मामला बलुआ थाने में दर्ज
Comments
Post a Comment