जंगल विभाग के रहमों करम पर फल फूल रहे तस्कर , अवैध ढंग से कीमती लकड़ियों की तस्करी और पत्थर माफिया में नही है कोई प्रशासन का डर
लाठियां कलां में अवैध ढंग से आम के पेड़ की कटाई जारी |
चकिया शिकारगंज ( जनतंत्र मीडिया ) पूरा मामला चकिया रेंज के शिकारगंज का है , कहां पर आए दिन जंगल विभाग से सम्बन्धित खबरे प्रकाशित होती रहती है, आपको बताते चलें की अभी दो दिन पहले ही अवैध ढंग से पहाड़ों से पत्थर तोड़ने और बेचने को खबर प्रकाशित हुआ ही था की एक और मामला सामने आया है , जो की शिकारगंज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले लठिया कला में जंगल विभाग की मिली भगत से एक विशाल काय आम का पेड़ अवैध ढंग से काटा जा रहा है , जिसकी जानकारी जंगल विभाग को होने के बावजूद भी कोई कारवाही नही की गई है , इससे है साफ जाहिर होता है की जंगल विभाग के सह से अवैध ढंग से सभी कार्य किए जा रहे है।
Comments
Post a Comment