वाराणसी में हो रहा अवैध ढंग से डीजल कटिंग का धंधा प्रशानिक अधिकारी मौन क्यों ?
वाराणसी जनपद के रामनगर थाना अंतर्गत टेंगरा मोड़ के समीप लालू के बालू मंडी मे हो रहा अवैध डीजल व पेट्रोल कटिंग का कारोबार। प्रसासन के मिली भगत से फल फूल रहे डीजल माफिया। अंतरस्त्रीय स्तर पर राजस्व को हो रहा काफी नुकसान। फिर भी प्रशासनिक अधिकारी मौन। बालू मंडी का लाईसेंस लेकर कर रहे हैं अवैध डीजल व पेट्रोल कटिंग का कारोबार। साजिद खान उर्फ़ भोदू खान जो वीडियो में दिख भी रहा हैं आसमानी टीसर्ट में एक बड़ा डीजल माफिया हैं ! इसके ऊपर पूर्व में कई गैंगस्टर केस चंदौली और वाराणसी जिले से लगा हुआ हैं , आखिरकार किसकी सह से इस तरह के अवैध ढंग से धंधा करने में जरा भी नहीं डरते है अपराधी जानकारी के बावजूद भी उच्चाधिकारी कोई भी कार्यवाही करने से क्यों डरते है, या फिर इन माफियाओं से भी जाती है इनको भी मोटी रकम।
Comments
Post a Comment