उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीपावली के त्योहार की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि दीपावली का त्योहार इस बार किसी दिन मनाया जाएगा और किस दिन गोवर्धन या भाई दूज का त्योहार होगा. की योगी आदित्यनाथ सरकार हर साल दीपावली पर रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाती है, जिसके लिए कई महीनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है. यहीं नहीं इस बार दीपावली को लेकर भी लोगों में कन्फ्यूजन हो रहा था कि ये त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा या फिर 1 नवंबर को. सरकार की घोषणा के बाद ये कन्फ्यूज भी दूर हो गई है. इस बार 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी. योगी सरकार ने जारी किए आदेश सोमवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से प्रदेश के सभी ज़िलाधिकारियों और कोषागारों को आदेश जारी किया गया है जिसमें दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के वेतन को जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही दिवाली को लेकर भी स्थिति साफ हो गई है. शासन की ओर से जारी आदेश में 31 अक्टूबर को दीपावली क...
निर्मम हत्या कर लाश जंगल में छोड़ मुजरिम फरार पुलिस जांच में जुटी संपादकीय - विवेक कुमार भारती शिकारगंज ( जनतंत्र मीडिया ) चंदौली जनपद के चकिया थाना अंतर्गत आने वाले शिकारगंज कस्बा के ग्राम सभा पंडी निवासी राजेश खरवार पुत्र चूल्हई रोज की तरह अपनी बकरियों को लेकर अपने नजदीकी जंगल के पहाड़ियों में बकरी चराने गया था लेकिन उसे क्या पता कि आज उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा आपको अवगत करा दे की शिकारगंज क्षेत्र में कई वर्षों से ऐसी घटनाएं घटित होती आ रही है यह क्षेत्र की अब तक की पांचवीं घटना है, जिसमे की बकरी चरवाहों को जान से मार दिया जाता है या फिर उनको बांधकर उनकी सारी बकरियों को बकरी चोर चुरा ले जाते हैं , ठीक वैसी ही घटना शनिवार के दिन ग्राम सभा पंडी में हुई दोपहर के लगभग 2 बजे अन्य लोगों के माध्यम से पता चला की गुलाल बंधी लांफ़टा में एक अध कटी लाश मिली है , व्यक्ति की पहचान राजेश खरवार पुत्र चूल्हई खरवार निवासी पंडी के रूप में हुई, जैसे ही परिवार वाले को घटना की सूचना मिली मानों उनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ा हो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया , ...
सम्पादकीय - विवेक कुमार भारती चंदौली ( जनतंत्र मीडिया ) चकिया पुलिस टीम को 48 घंटे के भीतर ही मिली बड़ी सफलता, ...... सूचना देने वाला ही निकला शातिर ……. जंगल में राजेश का सिर काटकर हुआ था हत्या, पैसा न देने व बदनामी का लिया बदला…. चंदौली 30 दिसंबर सोमवार को दोपहर पुलिस लाइन स्थित सभागार में 36 घंटे में ही चकिया कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में 2 को मोड़वा पहाड़ी से धर-दबोचा। इस दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया। हत्या की सूचना देने वाला ही निकला शातिर। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के मौजूदगी में हुआ मामले का खुलासा किया गया। बता दें कि 28 दिसम्बर को वादी गुड्डु खरवार पुत्र चुल्हई खरवार निवासी ग्राम पण्डी थाना चकिया जनपद चन्दौली के द्वारा बताया गया कि उनके भाई राजेश खरवार रोज की भांति आज सुबह 10.00 बजे अपनी बकरी लेकर गुलाल बांध लम्ठा घाट के ऊपर जंगल मे चराने गए थे, कि दोपहर करीब 02.00 बजे कपिल पुत्र साधो ने अपनी मोबाइल से ग्राम प्रधान जी को सूचना दिया कि वादी के भाई राजेश को सूर्ती मांगने के बहाने कुछ अज्ञात लोग आये औ...
उत्तर प्रदेश। ( जनतंत्र की आवाज ) आम तौर पर सरकार की ओर से आम जनता को सिर्फ झटका ही लगता है. लेकिन उत्तर प्रदेश से योगी सरकार ने लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है. जी हां देश की सबसे बड़ी लोकसभा क्षेत्र वाले प्रदेश से एक खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यूपी सरकार की ओर से बिजली बिल बकाएदारों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. इसके तहत ऐसे उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना 2024-25 की घोषणा की गई है. है योगी सरकार की घोषणा यूपी की योगी सरकार की ओर से बकाया बिजली बिल मालिकों के लिए एक बड़ी राहत दी गई है. इसके तहत 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक लोग अपना बिजली बिलों को एक मुश्त जमा कर सकते हैं. इस दौरान उन्हें बिलों में डिस्काउंट भी दिया जाएगा. तीन चरणों में होगी योजना बता दें कि ये योजना एक दो नहीं बल्कि तीन चरणों में चलाई जाएगी. इस योजना को चलाए जाने के पीछे सरकार की खास मंशा है. दरअसल योगी सरकार चाहती है कि बिजली उपभोक्ताओं को उनके लंबे समय से पेंडिंग पड़े भुगतानों पर छूट देकर उन्हें तुरंत निपटाया जाए. आने वाले नव वर्ष की ढेर सारी बध...
सोनभद्र ( जनतंत्र की आवाज ) सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना के अंतर्गत सुकृत चौकी द्वारा किये गए कारनामें से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, 29नवम्बर मध्य रात्रि सुकृत चौकी द्वारा पशुओं सेभरी दो कंटेनर ज़ब्त कर लिए गए थे,जिनमे लगभग 60से 64 भैसें लदी हुई थी जो शक्तिनगर के रास्ते वाराणसी से होते हुए स्लॉटर हॉउस ले जाने की तैयारी थी तभी मुखबिर के सूचना पर दोंनो कंटेनरों को सुकृत चौकी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। सूत्रों की माने तो दोंनो कंटेनरों में लगभग-60-64 के बीच मे पशुओँ की सँख्या थी वही सुकृत पुलिस द्वारा मात्र 26-26 पशुओँ को ही दर्शाने का आरोप लगाया जा रहा हैं। वही सुत्रों की मानें तो सुकृत प्रशासन पर एक और गंभीर आरोप लगाए जा रहे है कि सुकृत चौकी ने सभी पशुओँ को उसी व्यापारी को पुनः शौप दिया, सवाल यह कि जब पशुओं को व्यापारियों को देना ही था तो पकड़ा ही क्यो? अगर पशुओँ को ज़ब्त किया तो फिर व्यापारियों को ही पुनः क्यो दिया। सुत्रों की मानें तो पकड़ी गई पशुओं की क़ीमत लगभग 20 लाख के क़रीब बताई जा रही है, सुत्रों द्वारा पता चला है कि पुलिस ने आधार कार्ड लेकर पशुओँ को ग्रामी...
जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल शिकारियों ने दो जंगली सुअरों का किया था शिकार, 12 किलो ताजा मांस बरामद चंदौली / नौगढ़ काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जैमोहनी रेंज के वन कर्मियों ने बोलेरो पर लादकर बेचने ले जा रहे जंगली सूअरा का मांस समेत दो शिकारियों को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी को किसी ने रात में सूचना दी की शिकारियों ने कंपार्टमेंट नंबर 13 के अमदहां वीट से दो जंगली सूअरों का शिकार किया है। मांस को बाहर बेचने हेतु शिकारी बोलेरो गाड़ी से ले जाने वाले हैं। इसके बाद रात में ही टीम बनाकर शिकारियों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। टीम का नेतृत्व कर रहे वन दरोगा ओंकारनाथ शुक्ला ने भोर में जंगल से आ रही गाड़ी को देख रोकने का प्रयास किया। गाड़ी में बैठे शिकारी पकड़े जाने के डर से गाड़ी का फाटक खोलकर भागने लगे। वन विभाग की...
मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ लातेहार: लातेहार के युवा समाजसेवी श्री मनीष कुमार को ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था द्वारा जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। नियुक्ति के पश्चात श्री मनीष को शपथ दिलाया गया। प्रेस से बातचीत में मनीष ने बताया की हमारी संस्था ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा समूचे देश में “सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम” नाम से निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है और अपने स्लोगन “कौशल भारत खुशहाल भारत” को मजबूती प्रदान करने के लिए देश के सभी बेरोजगारों चाहे वो महिला हो या पुरुष हो या फिर किन्नर ही हो उनको कौशल देने का प्रयास कर रही है। श्री मनीष ने बातचीत मे बताया की “इस समय देश की सबसे बड़ी चुनौती सिर्फ बेरोजगारी नहीं बल्कि अकुशलता भी है इसलिए इस प्रोग्राम के तहत सभी बेरोजगार व्यक्तियों को जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की हो उन्हें हुनरमंद बनाने का प्रयास किया जाएगा और साथ ही साथ प्रशिक्षण पश्चात् उन बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट के साथ पब्लिक फण्...
20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला क्राईम रिपोर्टर ( विवेक कुमार भारती ) लखनऊ ( जनतंत्र मीडिया ) उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। हाथरस के बागला डिग्री कालेज प्रोफेसर ने पास करने के नाम पर कई छात्राओं के साथ संबंध बनाये हैं। प्रोफेसर का 59 वीडियो है। तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रोफ़ेसर के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है। जानिए पूरा मामला पुलिस के पास मौजूद एक वीडियो में प्रोफ़ेसर कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता हुआ दिख रहा है। वीडियो में छात्रा उससे कहती है कि नौकरी लगवा दीजिए। जिसमें प्रोफ़ेसर कहता है कि चिंता मत करो नौकरी लगवा दी जाएगी। प्रोफ़ेसर छात्राओं को आश्वासन देता था कि अच्छे नंबरों से पास करवा देगा, जिसके बाद वह झांसे में आ जाती थी। खुद ही बनाता था वीडियो पुलिस का कहना है कि प्रोफ़ेसर खुद ही ऑफिस के अंदर वीडियो बनाता था। वह मोबाइल को इस तरह से सेट करके रखता था कि पूरी वीडियो सही से बन सके। दोनों ...
कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का तांता शिवदयाल सिंह ( जूनियर इंजीनियर ) शिकारगंज ( जनतंत्र मीडिया ) चकिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाले मुडहुआ गांव के निवासी शिवदयाल सिंह पुत्र स्वामी प्रसाद सिंह एवम् माता सुमित्रा देवी ( गृहणी ) इनका प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई, इसके इन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई, वाराणसी मेरठ एवम् दिल्ली से की इनका जीवन बचपन से ही संघर्ष पूर्ण रहा और यह मेघावी छात्र भी रहे, उन्होंने ऐसी कई परीक्षाएं दिए और सफल रहे लेकिन इन्होंने किसी भी विभाग में ज्वॉइन नही किए, उसके बाद शिवदयाल सिंह ने कर्मचारी चयन आयोग में फिर से परीक्षा दिया और उसमें इनको सफलता मिली, और 5 जनवरी 2024 को एसएससी कर्मचारी चयन आयोग में एसएससी जेई केंद्रीय जल आयोग सीडब्ल्यूसी में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ इसकी सूचना मिलते ही, परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा इसका पता चलते ही, इनके घर बधाइयों का तांता लग गया, इन्होंने ने अपने चयन का श्रेय अपने दादा जी स्वर्गीय रामसूरत, दादी, माता, पिता,चाचा चाची, भाई बहन, और रिश्तेदारो...
लाठी डंडों से दबंगो द्वारा पिटाई क्राइम ब्यूरो चीफ - विवेक भारती चकिया ( शिकारगंज ) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाठियां खुर्द के दलित परिवार पर बीते दिन कुछ दबंग लोगों के द्वारा जानलेवा हमला व बुरी तरह से मारपीट की गई थी।जिसमें वाले गांव के कई आरोपियों पर एससी/एसटी समेत विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीते दिन 01 मई को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाठियां खुर्द में दलित परिवार की वृद्ध व असहाय महिला सोनी पत्नी गुलाब प्रसाद उम्र 55 वर्ष सुबह 06:00 बजे अपने पति गुलाब प्रसाद पुत्र सिरीराम अपने मकान पर बैठी थी कि गांव के सरहंग व भूमाफिया किस्म के लोग कल्लू यादव पुत्र सकु यादव व गणेश यादव,प्रकाश यादव,राकेश यादव,नंन्दन यादव पुत्रगण कल्लू यादव पूरी योजना के साथ लाठी,डंडा लेकर पहुंचे और दलित परिवार की जमीन हड़पने की नीयत से उन्हें मारने लगे तथा मा, बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनकी जमीन को अपनी जमीन बताते हुए गालीगलौज करने लगे और बुरी तरह मारपीट करने लगे और दलित परिवार को दोबारा उक्त जमीन पर आने पर जान से मारने की हिदायत दी।तब...
Comments
Post a Comment