Posts

Showing posts from October, 2024

Lucknow Police - 8 महीने में 5 ट्रांसफर; कांस्टेबल ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भेजा इस्तीफा, लिखा- नौकरी नहीं छोड़ी तो हो जाएगी अप्रिय घटना

Image
रिपोर्ट - विवेक कुमार भारती लखनऊ : आठ महीने में 5 बार ट्रांसफर होने से परेशान यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. सिपाही लखनऊ में तैनात है और इस सिलसिले में उसने पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा है. इसके बाद प्रदेश के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस विषय में कोई भी पुलिस अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. आगे पढ़िए-आखिर क्या है पूरा मामला. वर्तमान में लखनऊ के नगराम थाने में यूपी 112 में तैनात कांस्टेबल नियाज अहमद ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को त्याग पत्र भेजा है. इसमें कांस्टेबल ने लिखा है, बीते 8 माह में 5 स्थानांतरण (ट्रांसफर) से क्षुब्ध हो कर त्याग पत्र देने को बाध्य हो गया है. इस ट्रांसफर से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित है. इसकी वजह से कोई अप्रिय घटना हो सकती है. स्थानांतरण से उसकी मानसिक स्थिति और पारिवारिक स्थिति को देखकर नौकरी से त्याग पत्र देना चाहता हूं. पुलिस कमिश्नर को लिखे गए त्याग पत्र की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने इस मामले की जांच डीसीपी मध्य रवीना त्यागी को देते हुए कांस्टेबल से बातचीत करने के निर्देश दिए हैं. वहीँ कांस्ट...

ट्रेन में राइफल की सैकड़ों गोलियां लेकर सफर कर रही थी युवती,बलिया में जीआरपी ने दबोचा, छपरा में होनी थी डिलेवरी

Image
  बलिया ( जनतंत्र मीडिया ) उत्तर प्रदेश के बलिया में जीआरपी ने बुधवार को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से एक युवती को राइफल की 750 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। *मिर्जापुर की युवती ट्राली बैग में कपड़ों की जगह गोलियां भरकर छपरा जा रही थी। पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। गोलियों की सप्लाई छपरा में ही किसी को होनी थी।* 315 बोर की इन गोलियों का इस्तेमाल राइफल के अलावा अवैध कट्टा और तमंचा में अपराध करते हैं। पूछताछ में दो अन्य लोगों का नाम सामने आया है। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। एसपी (गोरखपुर) के निर्देश पर बुधवार को जीआरपी ने ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी बीच, वाराणसी से चलकर छपरा को जाने वाली सवारी गाड़ी सुबह करीब 8.40 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंची। इसमें दूसरी बोगी में बैठी एक युवती के सीट के नीचे ट्राली बैग को जीआरपी ने चेक किया तो उसमें सैकड़ों कारतूस देख हैरान रह गई। बैग सहित युवती को स्टेशन पर उतार लिया गया। इसके बाद उसे जीआरपी थाने लाया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में युवती ने बताय...

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

Image
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीपावली के त्योहार की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि दीपावली का त्योहार इस बार किसी दिन मनाया जाएगा और किस दिन गोवर्धन या भाई दूज का त्योहार होगा.  की योगी आदित्यनाथ सरकार हर साल दीपावली पर रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाती है, जिसके लिए कई महीनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है. यहीं नहीं इस बार दीपावली को लेकर भी लोगों में कन्फ्यूजन हो रहा था कि ये त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा या फिर 1 नवंबर को. सरकार की घोषणा के बाद ये कन्फ्यूज भी दूर हो गई है. इस बार 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी.  योगी सरकार ने जारी किए आदेश सोमवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से प्रदेश के सभी ज़िलाधिकारियों और कोषागारों को आदेश जारी किया गया है जिसमें दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के वेतन को जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही दिवाली को लेकर भी स्थिति साफ हो गई है.  शासन की ओर से जारी आदेश में 31 अक्टूबर को दीपावली क...

किसानों के लिए 50 % की भारी छूट पर गेहूं उपलब्ध है

Image
किसानों के लिए 50 % की भारी छूट पर गेहूं उपलब्ध है गेंहू 50 प्रतिशत की भारी छूट के साथ चकिया ब्लॉक के बीज गोदाम पर उपलब्ध है इच्छुक किसान बीज प्राप्त कर सकते है

राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत बच्चों में निःशुल्क वितरण हुए किट शिक्षा से जुड़े रहने पर सफलता अवश्य मिलती है - राम टहल

Image
रिपोर्टर - देवा सरकार  चकिया, चन्दौली।   प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा में राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तत्वाधान में चौहान एकता फाऊंडेशन के बैनर तले विद्यालय के छात्रों को निःशुल्क बैग, शूज , मोजा का वितरण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया व बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व को बताएं कि आप लोग सदैव शिक्षा से जुड़े रहें शिक्षा से जुड़ाव एक दिन सफलता अवश्य देता है। विजयपुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हिसामुद्दीन ने बच्चों को लाभान्वित होने पर राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत मौजूद सभी लोगों का हृदय से स्वागत व अभिनंदन किए व स्कूली बच्चों से बोले शिक्षा वह नीव है।   जिस पर हम अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। डॉ सुरेश चौहान ने सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए विद्यालय प्रांगण में मौजूद सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बोलें कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा । प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा के प्रधानाध्यापक विजय कुमा...

ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव के प्रयासों का दिखा असर

Image
चकिया, चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर व चकिया ब्लाक के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव के प्रयासों के माध्यम से प्रधान पति हिसामुद्दीन ने राज्य आपदा मोचक निधि व राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि से सहायता हेतु मदों की सूची एवं मानक दर का विवरण अपने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर मौजूद ग्रामीणों को बताया जिससे भविष्य में आपदा से प्रभावित लोग सरकारी तंत्र से मिलने वाले सहयोग से लाभान्वित हो सके। प्रधान पति हिसामुद्दीन ने बताया कि आपदाएं जैसे बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, कोहरा,भूकंप, अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत, आंधी तूफान, लू प्रकोप, सर्पदंश, डूबकर होने से मृत्यु, साड़ एवं वनरोज के आघात से होने वाली घटना व अन्य घटनाओं से प्रभावित व्यक्ति व परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान किया जाता है यह जानकारी आप सभी लोग एक दूसरे को अवश्य बताएं। क्षेत्र पंचायत सदस्य सलीम ने कहा कि हर मनुष्य को सहयोग का भावना रखना चाहिए किसी भी विषम परिस्थिति में एक दूसरे का सहयोग करें जिससे लोगों को अपने समस्याओं से समाधान मिल सकें। इस दौरान बृजमोहन विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश, नित प्रकाश, अमित कुमार...

कोटे के चुनाव में हुए भगदड़ को एसआई अभिनव गुप्ता ने कराया शांत, मौके पर पहुंचे चकिया कोतवाल

Image
चकिया , चकिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाले पुरानाडीह में कोटे का चुनाव होना था जिसमें तीन पक्षों ने अपना नाम दिया था जिसमें एक पक्ष का उम्र कम होने के कारण नाम खारिज कर दिया गया, और बचे दो लोगो में चुनाव होना था जिसमें विकास यादव, और संतोष के बीच ये चुनाव होने थे।   लेकिन काफी भीड़ होने के कारण आपस में झगड़े का माहौल बनने लगा जिसमें कुछ नोक झोंक भी हुई , जिसके जानकारी मिलते ही रामपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर भीड़ को शांत कराया और समझाया तब तक चुनाव कराने वाले अधिकारी चुनाव रद्द कर चुके थे, जब चुनाव अधिकारी एम आई. आगाज़ खान और देवेंद्र भारती से पूछा गया तो उन्होंने कहां की चुनाव की अगकी तारीख मुनादी के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी, जैसे ही नोक झोंक की खबर चकिया थाना को पता चला तो चकिया एसएचओ अतुल प्रजापति अपने मय सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटवाया और चुनाव स्थल को खाली कराया

काली मैया और करवा चौथ का व्रत नहीं बचा पाई पति की जान, देख रही थी पति की राह मिली मौत की सूचना, क्या फायदा ऐसे ऐसे व्रतों का जो अपनों की जान ना बचा पाए ,

Image
बलदेव (मथुरा)। करवाचाैथ के दिन रविवार सुबह 5 बजे राया-बलदेव मार्ग पर काली मैया मंदिर के समीप सड़क किनारे युवक का शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया हादसे में मौत की बात आ रही है। सिर पर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल के पास ही क्षतिग्रस्त हाल में बाइक मिली है। मौत की सूचना मिलते ही पति की राह देख रही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हाे गया। बलदेव थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि जांच में मृत शख्स की पहचान बलदेव के चौथाई मोहल्ला निवासी हरिदत्त कुमार (27) पुत्र तुलसीराम सविता के रूप में हुई। मृत युवक नोएडा में एक क्लब में नौकरी करता था। करवा चौथ पर्व के कारण रात 2 बजे बलदेव के लिए चला था। संभवत: किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है। सिर पर चोट के निशान व बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला है।  हरिदत्त अपने पीछे 2 बेटे, पत्नी समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया। मौत की सूचना मिलते ही करवाचौथ की तैयारी कर रही पत्नी व बच्चे व परिजन गमगीन हो उठे। घर में मातम छा गया।

पत्रकार विकास काउंसिल भारत एवं जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर द्वारा नगर के एक पैलेस में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकार्यक्रम में जिले भर से तमाम अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल

Image
मछलीशहर तृतीय गौरव सम्मान पाकर गदगद हुए समाजसेवी- मछलीशहर( जौनपुर) नगर के स्थित श्याम सुंदर पैलेश में पत्रकार विकास काउंसिल एवं जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर द्वारा मछलीशहर तृतीय गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन अनिल कुमार पांडे प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार विकास कौंसिल अध्यक्ष जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीपी सरोज ने अपने उद्बोधन में कहां कि यह कार्यक्रम सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है ऐसे कार्यक्रम से समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वालों को प्रेरणा मिलती है। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गौरव सम्मान समारोह का कार्यक्रम आने वाले समय में मछलीशहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अगली कड़ी में मछलीशहर उप जिलाधिकारी IAS कुमार सौरभ ने कार्यक्रम की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहां कि पत्रकार विकास काउंसिल व जौनपुर पत्रकार संघ के द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है।जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशि मोहन क्षेम ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर हर संभव लड़ाई लड़ने की बात क...

जंगल विभाग के रहमों करम पर फल फूल रहे तस्कर , अवैध ढंग से कीमती लकड़ियों की तस्करी और पत्थर माफिया में नही है कोई प्रशासन का डर

Image
लाठियां कलां में अवैध ढंग से आम के पेड़ की कटाई जारी ओम प्रकाश द्विवेदी की कलम से चकिया शिकारगंज ( जनतंत्र मीडिया ) पूरा मामला चकिया रेंज के शिकारगंज का है , कहां पर आए दिन जंगल विभाग से सम्बन्धित खबरे प्रकाशित होती रहती है, आपको बताते चलें की अभी दो दिन पहले ही अवैध ढंग से पहाड़ों से पत्थर तोड़ने और बेचने को खबर प्रकाशित हुआ ही था की एक और मामला सामने आया है , जो की शिकारगंज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले लठिया कला में जंगल विभाग की मिली भगत से एक विशाल काय आम का पेड़ अवैध ढंग से काटा जा रहा है , जिसकी जानकारी जंगल विभाग को होने के बावजूद भी कोई कारवाही नही की गई है , इससे है साफ जाहिर होता है की जंगल विभाग के सह से अवैध ढंग से सभी कार्य किए जा रहे है।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नागरिकता कानून की धारा 6 A को वैध करार दिया

Image
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नागरिकता कानून की धारा 6 A को वैध करार दिया नई दिल्लीः नागरिकता कानून की धारा 6A की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। कोर्ट ने नागरिकता कानून की धारा 6ए की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है। इस फैसले में कुल तीन जजमेंट हैं। जस्टिस पारदीवाला का अलग जजमेंट है। बहुमत के फैसले से धारा 6A वैध करार दी गई है। सीजेआई जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने 6A में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन के लिए दी गई 25 मार्च 1971 की कट ऑफ डेट को भी सही ठहराया। चीफ जस्टिस ने की ये टिप्पणी चीफ जस्टिस ने कहा कि केंद्र सरकार इस अधिनियम को अन्य क्षेत्रों में भी लागू कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। क्योंकि यह सिर्फ असम के लिए था। क्योंकि असम के लिए यह व्यावहारिक था। सीजेआई ने कहा कि 25 मार्च, 1971 की कट ऑफ डेट सही थी। स्वतंत्रता के बाद पूर्वी पाकिस्तान से असम में अवैध प्रवास भारत में कुल अवैध प्रवास से अधिक था। यह इसकी मानदंड की शर्त को पूरा करता है। धारा 6A न तो कम समावेशी है और न ही अति समावेशी है। चीफ जस्टिस ...

मझंवा विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी विस्तृत जानकारी , पूरे जनपद में आर्दश आचार संहिता लागू, चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का करे अनुपालन

Image
मझंवा विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी विस्तृत जानकारी जिला ब्यूरो चीफ पत्रकार अंजनी मिश्र पूरे जनपद में आर्दश आचार संहिता लागू, चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का करे अनुपालन  मीरजापुर 16 अक्टूबर 2024- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 397-मझंवा विधानसभा के उप निर्वाचन 2024 के कार्यक्रमो की घोषणा कर दिया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही पूरे जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श आचार संहिता सभी राजकीय विभागा/अधिकारियों राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों पर लागू है जिसके मुख्य प्रावधान में नए कार्यों की घोषणा, शिलान्यास, उद्घाटन प्रतिबंधित है तथा रूलिंग पार्टी के मंत्रीगण के राजकीय दौरो पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध है। साथ ही प्रत्येक प्रचार साहित्य के मुद्रण हेतु प्रकाशक की अनुमति एवं उसका उल्लेख प्रचार सामग्री पर किया जाना बाध्यकारी है। प्रचार प्रसार हेतु वाहनों की अनुमति रिटर्निग अफसर से लेना आवश्यक होगा। ...

तीन लोगों पर बिजली चोरी करने पर की गई कार्यवाही

Image
तीन लोगों पर बिजली चोरी करने पर की गई कार्यवाही । संवदादता - विवेक गुप्ता मछलीशहर,  / जौनपुर   स्थानीय उपभोक्ताओ द्वारा गुप्त रूप से बीजली चोरी की प्राप्त शिकायत पर ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने और लाइन लॉस को कम किये जाने तथा उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति के उद्देश्य से जे.ई. अभिषेक केसरवानी व लाइन स्टाफ की टीम द्वारा मछलीशहर टाउन में मोहल्ला कृपाशंकर, चौहट्टा एवं खानजादा में औचक बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 03 लोगों द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया । उपरोक्त चेकिंग अभियान से जहां एक ओर बिजली चोरी करने वालों में भय बना रहा वही दूसरी ओर ईमानदार उपभोक्ताओं द्वारा इसकी प्रशंसा भी की जा रही है ।  विद्युत विभाग मछलीशहर के उपखंड अधिकारी अजीत सिंह द्वारा उपभोक्तओं से ईमानदारी से बिजली उपभोग करने और ससमय अपने बिलों का भुगतान करने की अपील की गई । उक्त चेकिंग टीम में लाइनमैन रमाकांत, हूंबलाल, ज्ञानेंद्र, विजय, शबरे, गुड्डू, आदि शामिल रहे ।

वाराणसी में हो रहा अवैध ढंग से डीजल कटिंग का धंधा प्रशानिक अधिकारी मौन क्यों ?

Image
वाराणसी में हो रहा अवैध ढंग से डीजल कटिंग का धंधा प्रशानिक अधिकारी मौन क्यों ?   वाराणसी जनपद के रामनगर थाना अंतर्गत टेंगरा मोड़ के समीप लालू के बालू मंडी मे हो रहा अवैध डीजल व पेट्रोल कटिंग का कारोबार। प्रसासन के मिली भगत से  फल फूल रहे डीजल माफिया। अंतरस्त्रीय स्तर पर राजस्व को हो रहा काफी नुकसान। फिर भी प्रशासनिक अधिकारी मौन। बालू मंडी का लाईसेंस लेकर कर रहे हैं अवैध डीजल व पेट्रोल कटिंग का कारोबार। साजिद खान उर्फ़ भोदू खान जो वीडियो में दिख भी रहा हैं आसमानी टीसर्ट में एक बड़ा डीजल माफिया हैं ! इसके ऊपर पूर्व में कई गैंगस्टर केस चंदौली और वाराणसी जिले से लगा हुआ हैं , आखिरकार किसकी सह से इस तरह के अवैध ढंग से धंधा करने में जरा भी नहीं डरते है अपराधी जानकारी के बावजूद भी उच्चाधिकारी कोई भी कार्यवाही करने से क्यों डरते है, या फिर इन माफियाओं से भी जाती है इनको भी मोटी रकम।

जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में रेडियोलॉजिस्ट व पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति हो : अजय राय

Image
जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में रेडियोलॉजिस्ट व पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति हो : अजय राय  अभी तक जांच लैब टेक्नीशियन के सहारे होने पर उठाया सवाल   चकिया /   सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट पैथोलॉजी केन्द्र उसमें विभिन्न प्रकार जांच पैथोलॉजिस्ट के द्वारा होने की मांग करते हुए आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने हर हाल में जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में रेडियोलॉजिस्ट व पैथोलॉजिस्ट नियुक्त करने की मांग उठाई ! उन्होंने कहा कि जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में रेडियोलॉजिस्ट न होने से जहां लाखों रुपए की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब हो रहीं हैं वही बिना रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त किए वाले प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केन्द्र पर जांच कराते हैं मरीज जिनके रिपोर्ट सही हैं या गलत कहा नही जा सकता हैं! वही मरीजों का वहा आर्थिक दोहन भी होता हैं! रेडियोलॉजिस्ट चकित्सा डाक्टर होते है जो मैडिकल इमेजिंग ( रेडियोलॉजी ) प्रक्रियाओं ( परीक्षा / परीक्षण) जैसे एक्स- रे ,कंप्यूटेड टोपोग्राफी ( सीटी ) चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग ( एमआरआई ), परमाणु चिकित्सा,पॉजिट्रॉन एमिशन टोपोग्राफी ( पीईटी) और अल्ट्रासा...

थाना चकिया पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे 09 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Image
 9 जुआरियों को घेर कर पुलिस ने पकड़ा, कई हजारों से रूपए बरामद चन्दौली  /  आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनिल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) व राजीव सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी व जुआ खेलने वालेहअभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अतुल कुमार प्रजापति, थानाध्यक्ष चकिया की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की प्राप्त सूचना पर बेलावर बन्धी, तेजबली के मुर्गा फार्म के पास चनुअरा पहाड़ी पर रोड के किनारे समय करीब 17.35 बजे अभियुक्तगण  1.सोनू सूपाभगत पुत्र राधे नि0 सैदुपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली  2.तेजबली पुत्र ननकू चौहान नि0 रामसल्ला थाना चकिया जनपद चन्दौली  3.भोनू पुत्र स्व0 फूलचन्द्र सोनकर नि0 सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली  4.रमेश चौहान पुत्र स्व0 रामसूरत नि0 खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली 5.अली मोहम्मद पुत्र स्व0 रमजान नि0 बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली  6.दिनेश पुत्र मोलई नि0 सैदूपुर थाना चकि...

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान ,

Image
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान ,  चन्दौली  / डेढ़ावल    पुलिस अधीक्षक चन्दौली के दिशा निर्देश पर डेढ़ावल चौकी पर चलाया गया चेकिंग अभियान , आपको बताते चले की चंदौली पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाएं रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा आए दिन कोई ना कोई मुहिम चलाई जा रही है जिससे की जिले में शांति बनी रहें , पुलिस अधीक्षक के इसी मुहिम का नतीजा है की जिले में अपराधिक गतिविधि काफी हद तक सुधर चुकी है, पुलिस के इस अभियान और कार्य से जिलें में अपराधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा चुका है, जिसे की जिले में शांति बनी हुई है , इसी को मद्देनजर रखते हुए डेढावल चौकी इंचार्ज जनक सिंह अपने में हमराहियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया और , चलाना काटा गया और शख्त निर्देश दिए गए की आप अपनी और अपने जीवन की सुरक्षा के लिए सर पर हेलमेट अवश्य पहने ताकि आप सुरक्षित रहें ,

Baba Siddiqui Murder : देश के बड़े गैंगस्टर लौरेंस विश्नोई को सांसद पप्पू यादव ने बताया दो टके का अपराधी, कहा 24 घंटे दे दो.. खत्म कर दूंगा पूरा नेटवर्क...

Image
Baba Siddiqui Murder : देश के बड़े गैंगस्टर लौरेंस विश्नोई को सांसद पप्पू यादव ने बताया दो टके का अपराधी, कहा 24 घंटे दे दो.. खत्म कर दूंगा पूरा नेटवर्क... Baba Siddiqui Murder : देश के बड़े गैंगस्टर लौरेंस विश्नोई को सांसद पप्पू यादव ने बताया दो टके का अपराधी, कहा 24 घंटे दे दो.. खत्म कर दूंगा पूरा नेटवर्क... बिहार के लाल, महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे देश की सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है। देश के तमाम नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कुख्यात लौरेंस विश्नोई को बहुत बड़ी चुनौती दे दी है।  उन्होंने कुख्यात विश्नोई को दो टके का अपराधी बोल दिया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर विश्नोई गैंग को खत्म कर दूंगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है।  पूर्णिया सांसद ने कहा कि सब मुकदर्शक बने हैं...

मानवाधिकार राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में की गई चर्चा

Image
मानवाधिकार  राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में की गई चर्चा  चन्दौली   /  13.10.2024 रविवार को भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की की गई मासिक बैठक  राष्ट्रीय अधिवेशन के कार्यक्रम पर किया गया विशेष जागरूक  बताते चलें कि चकिया काली माता की पोखरा पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की मासिक बैठक का किया गया आयोजन इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना वही वही संगठन के प्रति की गई चर्चा परी चर्चा मौके पर उपस्थित  जिला उपाध्यक्ष प्रेमगिरी उर्फ नागा बाबा, अवधेश कुमार,चंद्रिका यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष रामसेवक जिला सचिव, सुदामा भारती जिला कार्यक्रम सचिव, संतु चौहान ,रामजन्म सिंह, रामविलास विश्वकर्मा, बिरजू गिरी ,केशव प्रसाद, अर्चना ,प्रमोद कुमार संगठन सचिव, रामभरोस ब्लॉक उपाध्यक्ष, अनिल कुमार ब्लॉक सचिव, केशव प्रसाद ब्लाक उपाध्यक्ष, प्रभादेवी व संगठन के तमाम सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे

नवरात्रि के पावन अवसर पर DEAR COMRADE GROUP की तरफ से आयोजित किया गया विशाल फलाहार भंडारे का कार्यक्रम।।

Image
नवरात्रि के पावन अवसर पर DEAR COMRADE GROUP की तरफ से आयोजित किया गया विशाल फलाहार भंडारे का कार्यक्रम।। जिला ब्यूरो चीफ पत्रकार अंजनी मिश्र मिर्जापुर :-  नवरात्रि के पावन पर्व पर जगह जगह पर अनेक पंडाल देखने को मिला वहीं रंग बिरंगे झालरों से पूरा नगर जगमगा उठा। इस दौरान नगर के हर कोने में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिला। बताते चलें कि हर पंडालों को अलग-अलग दैव्य स्थलों का रुप दिया गया। वहीं अहरौरा नगर के सम्मेतर तिरमुहानी पर स्थित दुर्गा माता के पंडाल के पास Dear Comrade Group की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,भंडारे में माता रानी के भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिला। माता रानी के भंडारे केवल फलाहार का वितरण किया गया।भंडारे के आयोजक सभी सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस बार फलाहार इसलिए बांटा जा रहा है क्योंकि इस बार अष्टमी और नवमी दोनों एक ही दिन पड़ रहा और ज्यादातर लोग व्रत रहते हैं, इसलिए शुद्ध रूप से प्रसाद को बना कर वितरित किया गया।  जिसमें मुख्य रूप से जनतंत्र की आवाज दैनिक हिन्दी समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ पत्रकार अंजनी मिश्र...

दो पक्षों में हुआ मारपीट मुकदमा दर्ज

Image
दो पक्षों में हुआ मारपीट मुकदमा दर्ज  दो पक्षों में हुआ मारपीट मुकदमा दर्ज  बताते चले की राम भजन पांडे, पिता का नाम  स्वर्गी मनिराज पांडे स्वर्गीय ग्राम कंवर थाना बलुआ जनपद चंदौली के मूल निवासी हैं पखोपुर में अपना एक मकान रोड पर बनवाया है मकान के सामने जीतू यादव पिता का नाम स्वर्गीय सीताराम यादव पखोपुर थाना बलवान का मकान बनवाया है दिनांक 7.10.2024 को दिन 11:30 बजे जीतू व उनका लड़का लवकुश यादव पुत्र जीतू यादव अमन यादव पुत्र लव कुश यादव शिव यादव पुत्र लालब्रत यादव ने मुसाफिर साव की दुकान पर आकर राम भजन पांडे को मारने व पीटने लगे वहा मौजूदलोगो द्वारा बीच बचाव किया गया पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई मामला बलुआ थाने में दर्ज

10 अक्तूबर से अवर अभियंता और प्रोन्नत सहायक अभियंता, अधीक्षण अभियंता जौनपुर के कार्यालय के समक्ष दर्ज करेंगे उपस्थिति ।

Image
दो माह से वेतन रुकने पर जेई संगठन ने दिया धरना का नोटिस ।  10 अक्तूबर से अवर अभियंता और प्रोन्नत सहायक अभियंता, अधीक्षण अभियंता जौनपुर के कार्यालय के समक्ष दर्ज करेंगे उपस्थिति ।  दुर्गा पूजा व दशहरा के त्योहार के मध्य उत्पन्न हो सकता है बिजली का संकट । जौनपुर ।  बिजली विभाग के अवर अभियन्ता व प्रोन्नत सहायक अभियन्ताओ का विगत दो माह अगस्त और सितंबर 2024 का वेतन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जिसके संबंध में उच्चाधिकारियों द्वारा न तो कोई पत्र दिया गया और न ही पूछने पर कोई सार्थक जवाब ही दिया जा रहा है। वेतन रुकने से बिजली विभाग के इंजीनियरों के साथ तमात आर्थिक समस्या यथा लोन का EMI बाउंस होना, LIC की किश्स, मकान का किराया, दवा /इलाज का खर्च आदि जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके संबंध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन शाखा जौनपुर के पादाधिकारियों द्वारा अधीक्षण अभियंता मंडल प्रथम जौनपुर से दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को मुलाकात कर वेतन निर्गत कराने हेतु अनुरोध किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि चेयरमैन साहब के आदेशानुसार बिजनेस प्लान योजना क...

जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायता हेतु मदों की सूची देते ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव शंभूनाथ सिंह यादव जन जन तक पहुंचाएंगे कल्याणकारी योजनाएं

जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायता हेतु मदों की सूची देते ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव  शंभूनाथ सिंह यादव जन जन तक पहुंचाएंगे कल्याणकारी योजनाएं   संवाददाता - देवा सरकार चकिया, चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर राज्य आपदा मोचक निधि व राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि से सहायता हेतु मदों की सूची एवं मानक दर का वितरण लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में चकिया ब्लाक प्रमुख के कार्यालय में मौजूद क्षेत्र पंचायत को किया गया। ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव ने मौजूद क्षेत्र पंचायत से कहे कि जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक आप लोग पहुंचने का काम करें जिससे आपदा से प्रभावित लोग भारत सरकार व राज्य सरकार के माध्यम से मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर सकें। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव ने बताया कि आपदाएं जैसे बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, कोहरा,भूकंप, अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत, आंधी तूफान, लू प्रकोप, सर्पदंश, डूबकर होने से मृत्यु, साड़ एवं वनरोज के आघात से होने वाली घटना व अन्य घटनाओं से प्रभावित व्यक्ति व परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान किया जाता है। जानकारी ...