Lucknow Police - 8 महीने में 5 ट्रांसफर; कांस्टेबल ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भेजा इस्तीफा, लिखा- नौकरी नहीं छोड़ी तो हो जाएगी अप्रिय घटना
रिपोर्ट - विवेक कुमार भारती लखनऊ : आठ महीने में 5 बार ट्रांसफर होने से परेशान यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. सिपाही लखनऊ में तैनात है और इस सिलसिले में उसने पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा है. इसके बाद प्रदेश के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस विषय में कोई भी पुलिस अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. आगे पढ़िए-आखिर क्या है पूरा मामला. वर्तमान में लखनऊ के नगराम थाने में यूपी 112 में तैनात कांस्टेबल नियाज अहमद ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को त्याग पत्र भेजा है. इसमें कांस्टेबल ने लिखा है, बीते 8 माह में 5 स्थानांतरण (ट्रांसफर) से क्षुब्ध हो कर त्याग पत्र देने को बाध्य हो गया है. इस ट्रांसफर से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित है. इसकी वजह से कोई अप्रिय घटना हो सकती है. स्थानांतरण से उसकी मानसिक स्थिति और पारिवारिक स्थिति को देखकर नौकरी से त्याग पत्र देना चाहता हूं. पुलिस कमिश्नर को लिखे गए त्याग पत्र की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने इस मामले की जांच डीसीपी मध्य रवीना त्यागी को देते हुए कांस्टेबल से बातचीत करने के निर्देश दिए हैं. वहीँ कांस्ट...