राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत बच्चों में निःशुल्क वितरण हुए किट शिक्षा से जुड़े रहने पर सफलता अवश्य मिलती है - राम टहल
रिपोर्टर - देवा सरकार
चकिया, चन्दौली। प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा में राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तत्वाधान में चौहान एकता फाऊंडेशन के बैनर तले विद्यालय के छात्रों को निःशुल्क बैग, शूज , मोजा का वितरण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया व बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व को बताएं कि आप लोग सदैव शिक्षा से जुड़े रहें शिक्षा से जुड़ाव एक दिन सफलता अवश्य देता है। विजयपुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हिसामुद्दीन ने बच्चों को लाभान्वित होने पर राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत मौजूद सभी लोगों का हृदय से स्वागत व अभिनंदन किए व स्कूली बच्चों से बोले शिक्षा वह नीव है।
जिस पर हम अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। डॉ सुरेश चौहान ने सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए विद्यालय प्रांगण में मौजूद सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बोलें कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा । प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम को सकुशल संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापक गण विनोद, कलीमउल्ला, कन्हैया गुप्ता, इंद्रावती, पद्मावती व भारी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment