थाना चकिया पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे 09 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



 9 जुआरियों को घेर कर पुलिस ने पकड़ा, कई हजारों से रूपए बरामद

चन्दौली  /  आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनिल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) व राजीव सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी व जुआ खेलने वालेहअभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अतुल कुमार प्रजापति, थानाध्यक्ष चकिया की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की प्राप्त सूचना पर बेलावर बन्धी, तेजबली के मुर्गा फार्म के पास चनुअरा पहाड़ी पर रोड के किनारे समय करीब 17.35 बजे अभियुक्तगण 
1.सोनू सूपाभगत पुत्र राधे नि0 सैदुपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 
2.तेजबली पुत्र ननकू चौहान नि0 रामसल्ला थाना चकिया जनपद चन्दौली 
3.भोनू पुत्र स्व0 फूलचन्द्र सोनकर नि0 सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 
4.रमेश चौहान पुत्र स्व0 रामसूरत नि0 खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली 5.अली मोहम्मद पुत्र स्व0 रमजान नि0 बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली 
6.दिनेश पुत्र मोलई नि0 सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 
7.अशोक पुत्र सिरजा चौहान नि0 खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली 8.बीरू पुत्र जयसिंह नि0 सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 
9.सन्तोष कुमार पुत्र रामचन्दर नि0 सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को जुआं खेलते समय गिरफ्तारी/बरामदगी किया गया। 
गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 184/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1987 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 184/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1987 
 गिरफ्तार अभियुक्त
1.सोनू सूपाभगत पुत्र राधे नि0 सैदुपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 
2.तेजबली पुत्र ननकू चौहान नि0 रामसल्ला थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.भोनू पुत्र स्व0 फूलचन्द्र सोनकर नि0 सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 
4.रमेश चौहान पुत्र स्व0 रामसूरत नि0 खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली 
5.अली मोहम्मद पुत्र स्व0 रमजान नि0 बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली
6.दिनेश पुत्र मोलई नि0 सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 
7.अशोक पुत्र सिरजा चौहान नि0 खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली
8.बीरू पुत्र जयसिंह नि0 सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 
9.सन्तोष कुमार पुत्र रामचन्दर नि0 सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
बरामदगी
-14500/-₹ नगद मालफड़ 
जामा तलाशी के 855/-₹ नकद) 
कुल 15355 ₹
52 ताश के पत्ते  
08 मोबाईल फोन 
गिरफ्तारी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली 
उ0नि0 श्री अभिनव कुमार गुप्ता थाना चकिया जनपद चन्दौली 
उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
हे0का0 दीपचन्द गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
हे0का0 जलभरत यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
हे0का0 सूरज कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
हे0का0 रामतीर्थ थाना चकिया जनपद चन्दौली 
का0 रविन्द्र कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
का0 विनय प्रताप थाना चकिया जनपद चन्दौली।
का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज