ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव के प्रयासों का दिखा असर
चकिया, चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर व चकिया ब्लाक के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव के प्रयासों के माध्यम से प्रधान पति हिसामुद्दीन ने राज्य आपदा मोचक निधि व राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि से सहायता हेतु मदों की सूची एवं मानक दर का विवरण अपने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर मौजूद ग्रामीणों को बताया जिससे भविष्य में आपदा से प्रभावित लोग सरकारी तंत्र से मिलने वाले सहयोग से लाभान्वित हो सके। प्रधान पति हिसामुद्दीन ने बताया कि आपदाएं जैसे बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, कोहरा,भूकंप, अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत, आंधी तूफान, लू प्रकोप, सर्पदंश, डूबकर होने से मृत्यु, साड़ एवं वनरोज के आघात से होने वाली घटना व अन्य घटनाओं से प्रभावित व्यक्ति व परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान किया जाता है यह जानकारी आप सभी लोग एक दूसरे को अवश्य बताएं। क्षेत्र पंचायत सदस्य सलीम ने कहा कि हर मनुष्य को सहयोग का भावना रखना चाहिए किसी भी विषम परिस्थिति में एक दूसरे का सहयोग करें जिससे लोगों को अपने समस्याओं से समाधान मिल सकें। इस दौरान बृजमोहन विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश, नित प्रकाश, अमित कुमार, जुल्फिकार, शाहिद, जलालु, विवेक विश्वकर्मा, मुमताज व अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment