Baba Siddiqui Murder : देश के बड़े गैंगस्टर लौरेंस विश्नोई को सांसद पप्पू यादव ने बताया दो टके का अपराधी, कहा 24 घंटे दे दो.. खत्म कर दूंगा पूरा नेटवर्क...
Baba Siddiqui Murder : देश के बड़े गैंगस्टर लौरेंस विश्नोई को सांसद पप्पू यादव ने बताया दो टके का अपराधी, कहा 24 घंटे दे दो.. खत्म कर दूंगा पूरा नेटवर्क...
बिहार के लाल, महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे देश की सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है।
देश के तमाम नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कुख्यात लौरेंस विश्नोई को बहुत बड़ी चुनौती दे दी है।
उन्होंने कुख्यात विश्नोई को दो टके का अपराधी बोल दिया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर विश्नोई गैंग को खत्म कर दूंगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है।
पूर्णिया सांसद ने कहा कि सब मुकदर्शक बने हैं कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। पप्पू यादव ने चुनौती पूर्ण लहजे में कहा कि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
बता दें कि एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार यानि 12 अक्टूबर को अपराधियों ने मुबंई में कर दी। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उनको गोली मारी गई थी। हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उनके सीने पर और दो पेट में लगीं। घटना के तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया था। बाबा सिद्दिकी का जुड़ाव बिहार से भी है। उनका पुस्तैनी घर बिहार के गोपालगंज जिले के माझा में है।
Comments
Post a Comment