नवरात्रि के पावन अवसर पर DEAR COMRADE GROUP की तरफ से आयोजित किया गया विशाल फलाहार भंडारे का कार्यक्रम।।
नवरात्रि के पावन अवसर पर DEAR COMRADE GROUP की तरफ से आयोजित किया गया विशाल फलाहार भंडारे का कार्यक्रम।।
जिला ब्यूरो चीफ
पत्रकार अंजनी मिश्र
मिर्जापुर :- नवरात्रि के पावन पर्व पर जगह जगह पर अनेक पंडाल देखने को मिला वहीं रंग बिरंगे झालरों से पूरा नगर जगमगा उठा। इस दौरान नगर के हर कोने में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिला। बताते चलें कि हर पंडालों को अलग-अलग दैव्य स्थलों का रुप दिया गया। वहीं अहरौरा नगर के सम्मेतर तिरमुहानी पर स्थित दुर्गा माता के पंडाल के पास Dear Comrade Group की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,भंडारे में माता रानी के भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिला। माता रानी के भंडारे केवल फलाहार का वितरण किया गया।भंडारे के आयोजक सभी सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस बार फलाहार इसलिए बांटा जा रहा है क्योंकि इस बार अष्टमी और नवमी दोनों एक ही दिन पड़ रहा और ज्यादातर लोग व्रत रहते हैं, इसलिए शुद्ध रूप से प्रसाद को बना कर वितरित किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से जनतंत्र की आवाज दैनिक हिन्दी समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ पत्रकार अंजनी मिश्र उर्फ (शुभम् पण्डित), समाजसेवी शुभम जायसवाल, समाजसेवी आतिश कुमार जायसवाल बंटी, समाजसेवी आदित्य जायसवाल, प्रदीप कुमार केसरी,समाजसेवी योगेश मौर्य, वरिष्ठ समाजसेवी सत्यम पटेल, समाजसेवी रानू गुप्ता, समाजसेवी रवि विश्वकर्मा, समाजसेवी किशन मौर्य,गोलू केसरी, शिवम जायसवाल, अजय गुप्ता, मोहम्मद मुनीश, कुंदन कुमार बिंद, चंदन अग्रहरी और अन्य भक्त लोग शामिल होकर के भंडारे को सकुशल संपन्न कराया।
Comments
Post a Comment