पत्रकार विकास काउंसिल भारत एवं जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर द्वारा नगर के एक पैलेस में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकार्यक्रम में जिले भर से तमाम अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल

मछलीशहर तृतीय गौरव सम्मान पाकर गदगद हुए समाजसेवी-

मछलीशहर( जौनपुर) नगर के स्थित श्याम सुंदर पैलेश में पत्रकार विकास काउंसिल एवं जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर द्वारा मछलीशहर तृतीय गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन अनिल कुमार पांडे प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार विकास कौंसिल अध्यक्ष जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीपी सरोज ने अपने उद्बोधन में कहां कि यह कार्यक्रम सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है ऐसे कार्यक्रम से समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वालों को प्रेरणा मिलती है। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गौरव सम्मान समारोह का कार्यक्रम आने वाले समय में मछलीशहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अगली कड़ी में मछलीशहर उप जिलाधिकारी IAS कुमार सौरभ ने कार्यक्रम की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहां कि पत्रकार विकास काउंसिल व जौनपुर पत्रकार संघ के द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है।जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशि मोहन क्षेम ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर हर संभव लड़ाई लड़ने की बात कही।इस कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि में मनोज मिश्रा, डा.आर.बी.चौहान,यातायात निरीक्षक जी. डी.शुक्ल,अधिवक्ता संघ मछली शहर के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्र आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अनिल कुमार पांडेय ने उपस्थित अतिथियों को मोमेंटो,अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।समारोह जिले भर से समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षक,अधिकारी,पत्रकार,व्यापारी,समाजसेवी आदि को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।बता दे कि मछली शहर गौरव सम्मान समारोह हर वर्ष आयोजित होता है,जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिंहा व संचालन विनय प्रिय पांडेय ने किया।इस अवसर पर राधेश्याम पाण्डेय, भोलानाथ मिश्रा,रोशन दुबे, लालती हास्पिटल के डा0 दीपक दूबे पत्रकार सरद सिंह, पत्रकार मनोज तिवारी, आनन्द सिंह,सुनील पाण्डेय, चंद्र प्रकाश मिश्रा, इंद्रेश तिवारी, सतीश चन्द्र दुबे, करुणाकर द्विवेदी "क्राइम"(भारतीय सहारा मछलीशहर) ओमप्रकाश तिवारी हाफिज नियामत,कमलेश मिश्रा, संजय सिंह,बिबेक चौरसिया, बिबेक गुप्ता,शोहरत अली, सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानितजन व पत्रकार बिकाश काउंसिल व जौनपुर पत्रकार संघ के पदाधिकरी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज