कोटे के चुनाव में हुए भगदड़ को एसआई अभिनव गुप्ता ने कराया शांत, मौके पर पहुंचे चकिया कोतवाल
चकिया , चकिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाले पुरानाडीह में कोटे का चुनाव होना था जिसमें तीन पक्षों ने अपना नाम दिया था जिसमें एक पक्ष का उम्र कम होने के कारण नाम खारिज कर दिया गया, और बचे दो लोगो में चुनाव होना था जिसमें विकास यादव, और संतोष के बीच ये चुनाव होने थे।
लेकिन काफी भीड़ होने के कारण आपस में झगड़े का माहौल बनने लगा जिसमें कुछ नोक झोंक भी हुई , जिसके जानकारी मिलते ही रामपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर भीड़ को शांत कराया और समझाया तब तक चुनाव कराने वाले अधिकारी चुनाव रद्द कर चुके थे, जब चुनाव अधिकारी एम आई. आगाज़ खान और देवेंद्र भारती से पूछा गया तो उन्होंने कहां की चुनाव की अगकी तारीख मुनादी के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी, जैसे ही नोक झोंक की खबर चकिया थाना को पता चला तो चकिया एसएचओ अतुल प्रजापति अपने मय सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटवाया और चुनाव स्थल को खाली कराया
Comments
Post a Comment