आज शाम तक समाजवादी पार्टी राबर्ट्सगंज लोक सभा प्रत्याशी का नाम कर सकती है घोषित,
आज शाम तक समाजवादी पार्टी राबर्ट्सगंज लोक सभा प्रत्याशी का नाम कर सकती है घोषित
सूत्रों की माने तो महेंद्र राव बनाए जा सकते है लोक सभा 80 के प्रत्याशी
अभिषेक मिश्र ब्यूरो लखनऊ
लखनऊ ( जनतंत्र मीडिया ) आज शाम तक समाजवादी पार्टी लोक सभा रॉबर्टसगंज का प्रत्याशी कर सकती है घोषित सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सपा लेगी एक अहम फैसला महेंद्र राव हो सकते है रावर्टसगंज ( सोनभद्र ) लोक सभा सीट के प्रत्याशी महेंद्र राव बीते 2015 से 20 तक चकिया से जिला पंचायत सदस्य रह चुके है, आपको बताते चले की महेंद्र राव राजनाथ सिंह के पैतृक गांव के प्रताशी अभिषेक मिश्रा जो की बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को जनरल सीट से हराकर अपनी जीत का परचम लहराया था, इतना ही नहीं महेंद्र राव इससे पूर्व में बसपा के कई अहम पदों पर कार्यरत रह चुके है, वाराण
सी जोन के जोनल कोऑर्डिनेटर एवम सहकारी समिति के डायरेक्टर, 2002 में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके है,
सी जोन के जोनल कोऑर्डिनेटर एवम सहकारी समिति के डायरेक्टर, 2002 में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके है,
महेंद्र राव एक युवा नेता जो की युवाओं में काफी चर्चित है , और युवा होने के कारण महेंद्र राव युवाओं की पहली पसंद बनते जा रहे है, जिसकी वजह से अखिलेश यादव उनपर अपना विश्वास जता सकते है, सूत्र की माने तो आज यह अहम फैसला शाम तक हो सकता है।
Comments
Post a Comment