Sikandarpur Water Supply - नवरात्रि में रमजान के महीने में ग्राम प्रधान को मिला दूसरा तोफा
नवरात्रि में रमजान के महीने में ग्राम प्रधान को मिला दूसरा तोफा सिकंदरपुर ग्रामीणों को पानी की समस्या से मिलेगी निजात
Riport - Deva Maurya
चकिया, चंदौली ( जनतंत्र मीडिया ) बृहस्पतिवार को सिकंदरपुर गांव वासियों को क्षेत्रीय विधायक व ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से दूसरा बड़ा तोहफा मिला। विधायक कैलाश खरवार व ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता के अथक प्रयास से गांव को 15 हास पॉवर 20 केवीए का स्टेबलाइजर मिला । गांव वालों ने खुशी जाहिर किया। वहीं विधायक व ग्राम प्रधान का धन्यवाद भी किया। बतादें
कि ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता व पत्नी सत्य प्रकाश गुप्ता के आग्रह पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य के अथक प्रयास एवं जल निगम विभाग ने निर्देशित करके से ग्राम पंचायत सिकंदरपुर की सबसे बड़ी कई वर्षो की पानी की समस्या को लगभग पानी की समस्या खत्म हो चुका है। नई मोटर 15 हास पॉवर 20 केविए स्टेबलाइजर ग्राम पंचायत को नवरात्रि में रमजान के महीने में लगातार दूसरी बार सिकंदरपुर को सबसे बड़ी टोफा के रूप में मिला । समस्त ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य एवं ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता का हृदय से आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment