Posts

Showing posts from December, 2024

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

Image
सम्पादकीय - विवेक कुमार भारती  चंदौली ( जनतंत्र मीडिया )    चकिया पुलिस टीम को 48 घंटे के भीतर ही मिली बड़ी सफलता, ...... सूचना देने वाला ही निकला शातिर ……. जंगल में राजेश का सिर काटकर हुआ था हत्या, पैसा न देने व बदनामी का लिया बदला…. चंदौली 30 दिसंबर सोमवार को दोपहर पुलिस लाइन स्थित सभागार में 36 घंटे में ही चकिया कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में 2 को मोड़वा पहाड़ी से धर-दबोचा। इस दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया। हत्या की सूचना देने वाला ही निकला शातिर। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के मौजूदगी में हुआ मामले का खुलासा किया गया। बता दें कि 28 दिसम्बर को वादी गुड्डु खरवार पुत्र चुल्हई खरवार निवासी ग्राम पण्डी थाना चकिया जनपद चन्दौली के द्वारा बताया गया कि उनके भाई राजेश खरवार रोज की भांति आज सुबह 10.00 बजे अपनी बकरी लेकर गुलाल बांध लम्ठा घाट के ऊपर जंगल मे चराने गए थे, कि दोपहर करीब 02.00 बजे कपिल पुत्र साधो ने अपनी मोबाइल से ग्राम प्रधान जी को सूचना दिया कि वादी के भाई राजेश को सूर्ती मांगने के बहाने कुछ अज्ञात लोग आये औ...

गर्ल आइकॉन प्रोग्राम में नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया गया जागरूक

Image
शिकारगंज ( जनतंत्र मीडिया )    मिलान फाउंडेशन के तत्वाधान में गर्ल आइकॉन प्रोग्राम का रविवार के दिन ग्राम सभा करवदीया में आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद असलम ने फीता काट कार्यक्रम को आगे बढ़ाया , आपको बताते चलें कि आज के इस दौर में जहां लड़कियों को बिना किसी घर वालों के सहारे बाहर नहीं निकलने दिया जाता वहीं इस संस्था के माध्यम से लड़कियों को शिक्षा और बाहर आने जाने के विषय में जागरूक किया जाता है ,  इस संस्था का मुझे उद्देश्य यह है कि जैसे लड़कों को पढ़ने लिखने और कहीं भी अकेले आने जाने की आजादी है वैसे ही लड़कियों को भी आने जाने दिया जाय , इस कार्यक्रम में छोटी छोटी बच्चियों द्वारा गीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि कैसे लोग अपने बेटियों को सुरक्षित रखें और शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहन करें इस दौरान मिलान फाउंडेशन संस्था की तरफ से पीसी , आंचल, मनीषा, रूबी, गर्ल आइकॉन , संजना, यादव , कशिश , साथी लीडर्स , साथी लीडर्स , गुड़िया कुमारी, खुशी , पूजा , मुस्कान , गुड़िया , खुशी, महजबी, घंटी , प्...

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

Image
निर्मम हत्या कर लाश जंगल में छोड़ मुजरिम फरार पुलिस जांच में जुटी संपादकीय - विवेक कुमार भारती  शिकारगंज ( जनतंत्र मीडिया )     चंदौली जनपद के चकिया थाना अंतर्गत आने वाले शिकारगंज कस्बा के ग्राम सभा पंडी निवासी राजेश खरवार पुत्र चूल्हई रोज की तरह अपनी बकरियों को लेकर अपने नजदीकी जंगल के पहाड़ियों में बकरी चराने गया था लेकिन उसे क्या पता कि आज उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा आपको अवगत करा दे की शिकारगंज क्षेत्र में कई वर्षों से ऐसी घटनाएं घटित होती आ रही है यह क्षेत्र की अब तक की पांचवीं घटना है, जिसमे की बकरी चरवाहों को जान से मार दिया जाता है या फिर उनको बांधकर उनकी सारी बकरियों को बकरी चोर चुरा ले जाते हैं , ठीक वैसी ही घटना शनिवार के दिन ग्राम सभा पंडी में हुई दोपहर के लगभग 2 बजे अन्य लोगों के माध्यम से पता चला की गुलाल बंधी लांफ़टा में एक अध कटी लाश मिली है ,  व्यक्ति की पहचान राजेश खरवार पुत्र चूल्हई खरवार निवासी पंडी के रूप में हुई, जैसे ही परिवार वाले को घटना की सूचना मिली मानों उनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ा हो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया , ...

शव दफन को लेकर दो समुदायों में हुई नोक झोंक

Image
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित) उत्तर प्रदेश ( जनतंत्र मीडिया  )  थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदारपुर में शव दफन को लेकर दो संप्रदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। शुक्रवार को 22 वर्षीय सद्दाम पुत्र निजामु की मौत के बाद शव दफन करने के लिए परिजन कब्रिस्तान में गड्झा खोदने पहुंचे, तो मंदिर पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रित किया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा को दी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि विवादित भूमि सरकारी है, जिस पर हिंदू पक्ष पूजा करता है और मुस्लिम पक्ष मजार एवं कब्रिस्तान का उपयोग करता है। सरकारी अभिलेखों में कब्रिस्तान का कोई उल्लेख नहीं है। इससे पहले कुछ दिन पहले मंदिर से मूर्तियां गायब हो गई थीं, जो बाद में नहर में मिलीं, जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव था। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया और कहा कि यह सरकारी भूमि है, जिस पर सरकार का हक है। उन्होंने...

PDA के जन चौपाल का किया गया आयोजन , अमित शाह के आपत्ति जनक बयान पर भड़के समाजवादी

Image
बाबा साहब का संविधान और आम नागरिक की जिम्मेदारी  विषयक बौद्धिक गोष्टी का आयोजन नौगढ़ दुर्गामंदिर के पास सेमरा प्रधान गुरु प्रसाद यादव आयोजित किया गया था जिसमे बुद्धिजीवी वर्ग ने बाबा साहब के संविधान के बारे में अपने विचार व्यक्त किया और आमजन से इसकी रक्षा हेतु अपना सर्वस्व निछावर करने का आह्वान किया।  इसमें उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल खरवार राष्ट्रीय प्रवक्ता व मुख्य वक्ता सपा मनोज काका पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार राव ,  विशिष्ट अतिथि रामनिहोर यादव सपाध्यक्ष सोनभद्र, सत्यनारायण राजभर अध्यक्ष चन्दौली, पूर्व प्रमुख म्योरपुर संजय यादव, बार एसोसिएशन सोनभद्र अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव,घोरावल अध्यक्ष बाबूलाल यादव,पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, लेखक व विचारक डा० रामधार जोसेफ,सफीक खां रामजियावन व राम कृत एडवोकेट, जिप सदस्य महेंद्र राव, कर्मचारी नेता त्रिवेणी खरवार,भोजु यादव, , रामअचल, अनिल, दिनेश, रमेश नौगढ़ प्रधानसंघ अध्यक्ष् अनिरूद्घ यादव, जगनरायन, जयप्रकाश, मौलाना, रमाशंकर, विरेंद्र प्रताप, अशोक जरहर संतलाल,बच्चा यादव सहित दर्जनों प...

तिरंगे का अपमान करते चकिया नगर पंचायत के कर्मचारी नहीं मानता शासन के आदेशों को

Image
 26 से देश में है 7 दिन का राष्ट्रीय, राजकीय शोक ............. नगर पंचायत द्वारा लगाए गए तिरंगे नहीं झुकाया गया, दिन भर आदेश को नजर अंदाज करते रहे चकिया, चंदौली।   देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कल यानि 26 दिसम्बर को एम्स में निधन हो गया। निधन की सूचना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए श्रध्दांजलि दिए। इसी के साथ ही भारत सरकार ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया। वही प्रदेश में राजकीय घोषित कर दिया गया। राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया। शोक के बीच चकिया नगर पंचायत द्वारा शासन के आदेशों का अवहेलना करते हुए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा गांधी पार्क में लगाए गए तिरंगे को आधा नहीं झुका गया। वही मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर लगे तिरंगे को झुका दिया गया है। वही चंदौली ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ चकिया के परिसर में लगे तिरंगे को 7 दिन के शोक की सूचना पर झुका दिया गया।  वही नगर पंचायत प्रशासन शाम 6 बजे तक शोक के बावजूद नहीं झुकाया। उधर ईओ संतोष चौधरी ने बताया कि ऐसे कोई आदेश नहीं आया हैं।

Former prime minister Dr Manmohan Singh passes ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

Image
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद देर शाम उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 92 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार साल 2006 में मनमोहन सिंह की दूसरी बार बाईपास सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह काफी बीमार चल रहे थे। गुरुवार को उन्हें सांस लेने में तक़लीफ और बेचैनी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। उनका जन्म 26 सितम्बर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह (अब पाकिस्तान) में हुआ था। दो बार रहे देश के प्रधानमंत्री, पंजाब और ऑक्सफोर्ड से की पढ़ाई साल 2004 से 2014 तक दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे और भारत के बड़े अर्थशास्त्रियों में उनकी गिनती होती थी। उन्होंने चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय और ग्रेट ब्रिटेन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी। मनमोहन सिंह को हमेशा अपने सरल और शांत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा। वर्ष 2006 में हुई थी दोबारा बाइ...

थानाध्यक्ष इलिया प्रियंका सिंह से किया गया शिष्टाचार मुलाकात

Image
  चकिया  /  भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन चंदौली के जिला उपाध्यक्ष प्रेमगिरी उर्फ नागा बाबा, थाना प्रभारी इलिया से शिष्टाचार मुलाकात की साथ में सम्मानपत्र भेट किया साथ में ब्लॉक अध्यक्ष शहाबगंज हसमुद्दीन ,ब्लॉक सचिव शहाबगंज चंद्रशेखर, तहसील उपाध्यक्ष बिपिन, कालु ब्लाक उपाध्यक्ष शहाबगंज, जय हिंद इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से वितरण किया गया बच्चों में जैकेट

Image
वाराणसी ( जनतंत्र मीडिया  )   देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी छात्र-छात्राओं को जैकेट वितरित किये गये, इसका प्रायोजन श्री देव नाथ कॉलोनाइजर, मीरापुर, बच्छावाँ वाराणसी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:00 बजे बच्चों की प्रार्थना के बाद परिचय के साथ की गई। डॉ. पंच देव (अध्यक्ष) ने सभी अतिथियों का परिचय दिया तथा बच्चों ने अपना परिचय दिया। श्री सोमारू प्रधान पूर्व (डीआईओएस) जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों को उत्साहवर्धक संदेश दिया जिसके बाद सभी 35 बच्चों और शिक्षकों को जैकेट वितरित किये गये। वे सभी प्रसन्न होकर अपने घर लौट आये। श्री सोमारू प्रधान पूर्व (डीआईओएस)।  श्री भरत बिंद, श्री शिव धनी, राज कुमार पटेल, इं.राम सेवक, इं. प्रेम चंद मौर्य, श्री नितेश गौतम, श्री अमित कुमार, कुमारी नीलम बिंद वहां उपस्थित थे। अंत में मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगा कि आप अपनी इच्छानुसार इन बच्चों के लिए प्रार्थना करें, आशीर्वाद दें और उनका समर्थन करें।ढेर सारे प्यार और प्रार्थनाओं के साथ. डॉ. पंच देव (अध्यक्ष)देव एजूकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी के अध्यक्ष...

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक पर भारी अहरौरा थाना प्रभारी

Image
अहरौरा ( जनतंत्र मीडिया )    प्रदेश सरकार का मानना है कि प्रदेश की शासन प्रशासन चुस्त दुरुस्त है लेकिन सब हवा हवाई है, आपको बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के बात को भी यहां अनसुना किया जा रहा है,  पूरा मामला मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना अंतर्गत आने वाले बन ईमिलिया ग्राम सभा का है जहां पर कुछ दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा किया जा रहा है , आपको बताते चले कि बन ईमिलिया निवासी घिसियावन पुत्र स्व. बैजनाथ ने अपनी जमीन सुरेश पटेल को डेढ़ लाख में रेहन पर दिया था लेकिन अब ओएस वास करने के बात पर भी विपक्षी पार्टी जबरन जमीन पर कब्जा किए जा रहे है, सुरेश पटेल ने पहले रामकेश पाल का जमीन किया था लेकिन सुरेश पटेल घिसियावन की जमीन जबरन कब्जा कर रहे है,  थाना प्रभारी सभी सीनियर अधिकारियों पर भारी , राजस्व का भार भी संभाल रहे थाना प्रभारी अहरौरा  पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को जानकारी देने के बाद जब थाना प्रभारी अहरौरा को जानकारी दी गई फिर भी थाना प्रभारी अजय सेठ कार्य को रुकवाने में सक्षम नहीं है , विपक्षी का कहना है कि थाना प्रभारी अहरौरा ने कहा है खेती करने के ...

ट्रैक्टर नहर मे पलटने से चालक की हुई मौत, परिवार में शोक का माहौल

Image
  फाइल फोटो - सूरज कुमार जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित) मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया  )  अदलहाट थाना क्षेत्र के सुरहा ग्राम मे शनिवार को सुबह लगभग 5 बजे टैक्टर नहर में पलटने से22वर्षीय चालक की मौत हो गई ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज कुमार पुत्र मटरू उम्र22 वर्ष निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर वाराणसी से गिट्टी खाली करके वापस अपने घर डोहरी जा रहा था जैसे ही सूरहाँ गाव के पास पहुंचा की अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में पलट गई जिससे चालक सूरज कुमार का घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्य वाई मे जुट गई हैं । वही मौत की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया सूरज अपने घर का इकलौता पुत्र था ।

Maharashtra डिप्टी CM शिंदे ने लिया बड़ा फैसला, शिवसेना में चल रही तकरार को किया खत्म, शिंदे उद्धव को लौटाएंगे पार्टी के.

Image
Maharashtra (  जनतंत्र मीडिया  )  :  शिवसेना (Shiv Sena) में हुई बगावत के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उद्धव के प्रति बड़ा दिल दिखाया है. डिप्टी CM शिंदे ने पार्टी के टूटने से पहले शिवसेना के बैंक खाते में जमा पैसे को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लौटाने का फैसला लिया है. शिवसेना के दाेनों गुटों में लंबे समय से पार्टी के चल-अचल संपत्ति पर दोनों गुटो के बीच तकरार चल रही थी. शिंदे गुट ने यह निर्णय लिया है कि शिंदे पार्टी के बैंक खाते में जमा राशि पर दावा नहीं करेगी. बता दें कि ढ़ाई साल पहले 20 जून 2022 को एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 39 विधायकों ने शिवसेना से बगावत कर बीजेपी गठबंधन में शामिल हो गए और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई. बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बना दिया. उद्धव पक्ष ने दल-बदल कानून के तहत स्पीकर को नोटिस दिया लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा. दोनों गुटों ने एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए याचिका लगाई. शिंदे गुट को असली शिवसेना मान्यता के साथ चुनाव चिन्ह मिल गया.  इसके ब...

सपा ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा, भाजपा संविधान को नही मानती: देवी प्रसाद चौधरी

Image
जिला ब्यूरो चीफ / अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित) मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया  )  समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रकाश शुक्ला व नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर, उपजिलाधिकारी भरत लाल को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने संविधान निर्माण डॉ आंबेडकर के प्रति जो कहा वह निंदनीय है। आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को नहीं मानती। कहा कि संविधान की शपथ लेने वाले बाबा साहब के नाम लेने को गुनाह मानते हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट से हटाने की मांग की।

एक्सीडेंट में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में शोक का माहौल

Image
जिला ब्यूरो चीफ - पत्रकार अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित) अहरौरा ( जनतंत्र मीडिया )    मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के जमुई रोड पर स्थित जसवा गांव के सामने शनिवार शाम को एक युवक अनियंत्रित बाइक से गिर कर घायल हो गया। जिसको तत्काल उपचार के लिए ट्रॉमा सेन्टर वाराणसी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल युवक की रविवार को मौत हो गई। आइए जानते है पूरा मामला  मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी आदित्य सिंह(20) पुत्र सहंद्र सिंह कुछ काम से बाइक से अहरौरा गया हुआ था। वापस बाइक से घर आ रहा था कि जसवा गांव के सामने रोड पर असंतुलित होकर गिर गया। जिससे उसको गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंचे आस -पास के लोग घायल के परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घायल आदित्य को लेकर इलाज के लिए ट्रॉमा सेन्टर वाराणसी ले गए। जहां इलाज के दौरान आदित्य की रविवार की सुबह मौत हो गई। मौत की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया।

चकिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चकिया कोतवाली ने 620 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार ,

Image
चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत शिकारगंज चौकी क्षेत्र के राजा साहब के पोखर के पास से एक ट्रक से पुलिस ने 620 पेटी दूसरे प्रांत की बनी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे तथा पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव के आदेशानुसार चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकार चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच प्रभारी आशीष मिश्रा व उनकी टीम तथा थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार के द्वारा गठित टीम ने यह कामयाबी पायी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 230/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम 119(2)/ 318 (4)338/336(3) 340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहन श्याम पुत्र छोटे लाल निवासी 150 भरना कला छटा थाना बरसाना जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश बताया है।पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि मैं तथा गाड़ी मालिक फर्जी बिल्टी मुर्गी दाना का बनाकर लेकर चलते हैं, लेकिन ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब रहती है। रास्ते में क...

लखनऊ में दारोगा की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर मिली क्षत-विक्षत डेड बॉडी;

Image
Lucknow News: मृतक एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव है. वह यूपी पुलिस मुख्यालय में तैनात थे. उनकी पत्नी भी सिपाही पद पर पुलिस मुख्यालय में ही तैनात हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. एसआई का शव मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल, हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही है.   प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव है. वह 39 वर्ष के थे और यूपी पुलिस के मुख्यालय में तैनात थे. उनकी पत्नी भी सिपाही पद पर पुलिस मुख्यालय में ही तैनात हैं. दोनों लखनऊ में किराये के मकान में रह रहे थे.

समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर मनाया गया संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर B. R अम्बेडकर का परीनिर्माण दिवस

Image
  लखनऊ ( जनतंत्र मीडिया  )  समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय समेत प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों पर भारतरत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्य कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यालय 19- विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भारतरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।     इस अवसर पर नेता विरोधी दल श्री माता प्रसाद पांडेय, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र चौधरी एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।     श्री अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि भारतरत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी ने भारत का संविधान बनाकर देश के गरीबों, दलितों पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिव...

राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के संस्थापक स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा जी की चकिया में मनाई गई जयंती

Image
चकिया ( जनतंत्र की आवाज )   चकिया ब्लॉक अंतर्गत आज दिन 6 दिसम्बर 2024 को चकिया ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के संस्थापक स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा जी की जयंती मनाई गई, चकिया विकास खण्ड के सभी ग्राम प्रधानों ने चकिया विकास खंड के सभागार में महावीर दत्त शर्मा जी की जयंती बड़े ही धूम धाम से ग्राम प्रधानो के द्वारा मनाया गया,  वही सभागार में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने महावीर दत्त शर्मा जी को याद करते हुए कहां की उन्होंने राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन को आगे बढ़ाने और इसे जमीनी स्तर तक बढ़ाने के लिए दिन रात एक कर दिए और आज इनके वजह से राज्य के हर ग्राम प्रधानों पर आने वाली समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए पंचायती राज संगठन का निर्माण किया, इस दौरान ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल सिंह यादव, ग्राम प्रधान ओपी सिंह, ग्राम प्रधान बलवंत यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

Image
सोनभद्र ( जनतंत्र की आवाज )  सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना के अंतर्गत सुकृत चौकी द्वारा किये गए कारनामें से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, 29नवम्बर मध्य रात्रि सुकृत चौकी द्वारा पशुओं सेभरी दो कंटेनर ज़ब्त कर लिए गए थे,जिनमे लगभग 60से 64 भैसें लदी हुई थी जो शक्तिनगर के रास्ते वाराणसी से होते हुए स्लॉटर हॉउस ले जाने की तैयारी थी तभी मुखबिर के सूचना पर दोंनो कंटेनरों को सुकृत चौकी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। सूत्रों की माने तो दोंनो कंटेनरों में लगभग-60-64 के बीच मे पशुओँ की सँख्या थी वही सुकृत पुलिस द्वारा मात्र 26-26 पशुओँ को ही दर्शाने का आरोप लगाया जा रहा हैं। वही सुत्रों की मानें तो सुकृत प्रशासन पर एक और गंभीर आरोप लगाए जा रहे है कि सुकृत चौकी ने सभी पशुओँ को उसी व्यापारी को पुनः शौप दिया, सवाल यह कि जब पशुओं को व्यापारियों को देना ही था तो पकड़ा ही क्यो? अगर पशुओँ को ज़ब्त किया तो फिर व्यापारियों को ही पुनः क्यो दिया। सुत्रों की मानें तो पकड़ी गई पशुओं की क़ीमत लगभग 20 लाख के क़रीब बताई जा रही है, सुत्रों द्वारा पता चला है कि पुलिस ने आधार कार्ड लेकर पशुओँ को ग्रामी...