लखनऊ में दारोगा की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर मिली क्षत-विक्षत डेड बॉडी;
Lucknow News: मृतक एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव है. वह यूपी पुलिस मुख्यालय में तैनात थे. उनकी पत्नी भी सिपाही पद पर पुलिस मुख्यालय में ही तैनात हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. एसआई का शव मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल, हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव है. वह 39 वर्ष के थे और यूपी पुलिस के मुख्यालय में तैनात थे. उनकी पत्नी भी सिपाही पद पर पुलिस मुख्यालय में ही तैनात हैं. दोनों लखनऊ में किराये के मकान में रह रहे थे.
Comments
Post a Comment