ट्रैक्टर नहर मे पलटने से चालक की हुई मौत, परिवार में शोक का माहौल
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित)
मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया ) अदलहाट थाना क्षेत्र के सुरहा ग्राम मे शनिवार को सुबह लगभग 5 बजे टैक्टर नहर में पलटने से22वर्षीय चालक की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज कुमार पुत्र मटरू उम्र22 वर्ष निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर वाराणसी से गिट्टी खाली करके वापस अपने घर डोहरी जा रहा था जैसे ही सूरहाँ गाव के पास पहुंचा की अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में पलट गई जिससे चालक सूरज कुमार का घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्य वाई मे जुट गई हैं । वही मौत की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया सूरज अपने घर का इकलौता पुत्र था ।
Comments
Post a Comment