गर्ल आइकॉन प्रोग्राम में नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया गया जागरूक
शिकारगंज ( जनतंत्र मीडिया ) मिलान फाउंडेशन के तत्वाधान में गर्ल आइकॉन प्रोग्राम का रविवार के दिन ग्राम सभा करवदीया में आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद असलम ने फीता काट कार्यक्रम को आगे बढ़ाया , आपको बताते चलें कि आज के इस दौर में जहां लड़कियों को बिना किसी घर वालों के सहारे बाहर नहीं निकलने दिया जाता वहीं इस संस्था के माध्यम से लड़कियों को शिक्षा और बाहर आने जाने के विषय में जागरूक किया जाता है ,
इस संस्था का मुझे उद्देश्य यह है कि जैसे लड़कों को पढ़ने लिखने और कहीं भी अकेले आने जाने की आजादी है वैसे ही लड़कियों को भी आने जाने दिया जाय , इस कार्यक्रम में छोटी छोटी बच्चियों द्वारा गीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि कैसे लोग अपने बेटियों को सुरक्षित रखें और शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहन करें इस दौरान मिलान फाउंडेशन संस्था की तरफ से पीसी , आंचल, मनीषा, रूबी, गर्ल आइकॉन , संजना, यादव , कशिश , साथी लीडर्स , साथी लीडर्स , गुड़िया कुमारी, खुशी , पूजा , मुस्कान , गुड़िया , खुशी, महजबी, घंटी , प्रीति , रुकसार , एशिया, सुहानी, शिवांगी, खुशी, बबीता खुश्बू , रुचि , आंशिका, पूजा , स्नेहा, साक्षी , वर्षा , रागिनी , प्रीति, ज्योति, काजल, अंजलि , संध्या, आंचल , इनके अलावा सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लिए ।
Comments
Post a Comment