PDA के जन चौपाल का किया गया आयोजन , अमित शाह के आपत्ति जनक बयान पर भड़के समाजवादी
बाबा साहब का संविधान और आम नागरिक की जिम्मेदारी विषयक बौद्धिक गोष्टी का आयोजन नौगढ़ दुर्गामंदिर के पास सेमरा प्रधान गुरु प्रसाद यादव आयोजित किया गया था जिसमे बुद्धिजीवी वर्ग ने बाबा साहब के संविधान के बारे में अपने विचार व्यक्त किया और आमजन से इसकी रक्षा हेतु अपना सर्वस्व निछावर करने का आह्वान किया।
इसमें उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल खरवार राष्ट्रीय प्रवक्ता व मुख्य वक्ता सपा मनोज काका पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार राव ,
विशिष्ट अतिथि रामनिहोर यादव सपाध्यक्ष सोनभद्र, सत्यनारायण राजभर अध्यक्ष चन्दौली, पूर्व प्रमुख म्योरपुर संजय यादव,
बार एसोसिएशन सोनभद्र अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव,घोरावल अध्यक्ष बाबूलाल यादव,पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, लेखक व विचारक डा० रामधार जोसेफ,सफीक खां रामजियावन व राम कृत एडवोकेट, जिप सदस्य महेंद्र राव, कर्मचारी नेता त्रिवेणी खरवार,भोजु यादव, , रामअचल, अनिल, दिनेश, रमेश नौगढ़ प्रधानसंघ अध्यक्ष् अनिरूद्घ यादव, जगनरायन, जयप्रकाश, मौलाना, रमाशंकर, विरेंद्र प्रताप, अशोक जरहर संतलाल,बच्चा यादव सहित दर्जनों प्रधान बीडीसी व आमजन उपस्थित रहे। संचालन राजनाथ व अध्यक्षता विन्देश्वरी राम ने किया।
Comments
Post a Comment