चकिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चकिया कोतवाली ने 620 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार ,

चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत शिकारगंज चौकी क्षेत्र के राजा साहब के पोखर के पास से एक ट्रक से पुलिस ने 620 पेटी दूसरे प्रांत की बनी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे तथा पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव के आदेशानुसार चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकार चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच प्रभारी आशीष मिश्रा व उनकी टीम तथा थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार के द्वारा गठित टीम ने यह कामयाबी पायी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 230/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम 119(2)/ 318 (4)338/336(3) 340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहन श्याम पुत्र छोटे लाल निवासी 150 भरना कला छटा थाना बरसाना जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश बताया है।पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि मैं तथा गाड़ी मालिक फर्जी बिल्टी मुर्गी दाना का बनाकर लेकर चलते हैं, लेकिन ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब रहती है। रास्ते में कोई भी कागज मांगता है तो मुर्गी का दाना बता कर तथा कागज दिखा कर निकल जाता हूं। बिहार में शराबबंदी के कारण पंजाब से सस्ती शराब खरीद कर बिहार में अधिक दामों पर हम लोग शराब बेजते हैं, जिससे ज्यादा लाभ होता है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति,उ०नि०गिरीशचन्द्र राय,उ०नि०यज्ञ नारायण यादव सहित थाने की टीम और स्वाट/सर्विलांस टीम के प्रभारी आशीष मिश्रा,हे०का०प्रेम प्रकाश यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज