नगर में हजारों दीप प्रज्वलित कर मनाया गया देव दीपावाली।
नगर में हजारों दीप प्रज्वलित कर मनाया गया देव दीपावाली।
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
अहरौरा मिर्जापुर / खबर जनपद मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत श्री बड़े हनुमान जी मंदिर पुराना पोखरा अहरौरा से है जहां पर हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित कर देव दीपावाली मनाया गया। बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में अनेक स्थानों पर हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित कर देव दीपावाली मनाया गया,वही स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर पर अलग ही दृश्य देखने को मिला जहां पर श्रद्धालुओं ने हृदय पूर्वक भक्ति भाव में सिमट कर हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित किया। बता दें कि विशेष रूप से इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पवन पांडे, मिथिलेश उर्फ माखन गुरु,रितेश पांडेय,अंशु,नागेंद्र सिंह,माखन पाण्डेय,विपिन,संजय,रामसेवक,कमलेश पांडेय संघ अनेकों भक्तों ने श्री हनुमान जी का चरण स्पष्ट कर धूम धाम व भक्ति भाव से देव दीपावाली मनाया।
Comments
Post a Comment