ग्राम प्रधान ने नहीं कराया पोखरे की सफ़ाई , तो गांव के ही वर्तमान प्रधान के प्रतिद्वंदी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर किया पोखरे की सफाई देखें पूरा वीडियो
आस्था के साथ ग्राम प्रधान का खिलवाड़
शिकारगंज / आस्था के पर्व डाला छठ के दिन भी ग्राम प्रधान बोदलपुर ने नहीं कराई पोखरे की सफाई, तो आगामी चुनाव में उनके प्रति द्वंदी श्लोक यादव ( धर्मपाल ) ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर तीन घंटे में पूरा तलब साफ कराकर पोखरे को साफ किया , आपको बताते चलें को बीते पिछले दिन में महिलाओं ने उसी गंदगी में अपना पूजा अर्चना किया , पोखरे की सफाई होने के बाद महिलाओं ने साफ पोखरे के पानी में डूबते सूर्य को अर्घ दिया,
पूरा मामला चकिया विकास खण्ड के बोदलपुर गांव का है।
Comments
Post a Comment