अहरौरा पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार।
अहरौरा पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर / अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
अहरौरा मिर्जापुर।।जनपद मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हईपुर निवासी ओम प्रकाश ने स्थानीय थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 14/09/2025 को घर का ताला तोड़कर घर में रखे समान की चोरी हो गई है, उसी के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया।जिसमें 3 शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं और चोरी की गई समान को भी बरामद किया गया। बता दें कि दिनांक 17/10/2025 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त के आधार पर अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम घाटमपुर में खेत में बने कमरे से 3 अभियुक्त *(1) लवकुश पटेल पुत्र राजधन पटेल (2) अमरजीत सिंह पुत्र निगम सिंह उपरोक्त निवासी मोहरपुर अहरौरा मिर्जापुर (3) रिंकू उर्फ पतालू पटेल पुत्र कमला सिंह निवासी ग्राम घाटमपुर अहरौरा मिर्जापुर* को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 14/09/2025 को ग्राम कन्हईपुर में निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर हमलोगों द्वारा ही घर के सारे सामनों की चोरी की गई थी और सारा सामान को हम लोग वाराणसी ले जाकर बेचने के फिराक में थे कि पुलिस द्वारा हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
*गिरफ्तारी व बरामदी करने वाली पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह,उप निरीक्षक मुनीराम यादव व उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह मय पुलिस टीम थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर।
Comments
Post a Comment