हाइड्रा के चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की हुई मौत।।
हाइड्रा के चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की हुई मौत।।
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
अहरौरा ( जनतंत्र मीडिया ) मिर्जापुर थाना क्षेत्र के आनंदीपुर में हाइड्रा की चपेट में आने से 45 वर्षीय दिना पुत्र शंकर निवाशी खाजगीपुर की मौत हो गई।
परिजनों समेत गांव वाले सड़क पर बैठे हुए घंटों तक किए चक्का जाम।
दुर्घटना के बाद मौके से हाइड्रा चालक भागा
आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइड्रा में किया तोड़फोड़
खनन व्यवसाई गुलाब मौर्य का बताया जा रहा है हाइड्रा
अहरौरा चकिया संपर्क मार्ग लगभग 4 घंटे तक लगा जाम दोनों तरफ फंसी है गाड़िया
पुलिस बल एवं ग्रामीणों में हुई नोक झोंक।
Comments
Post a Comment