मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण के संबंध में वेबिनार के माध्यम से किया संवाद
वृक्षारोपण में ही स्वस्थ जीवन का संतुलन है - संजय सिंह यादव
देवा सरकार
चकिया, चन्दौली ( जनतंत्र की आवाज ) विकासखंड चकिया के सभागार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर वृहद वृक्षारोपण के संबंध में वेबिनार के माध्यम से संवाद किया गया। इस कार्यक्रम की भूमिका में चकिया उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को वृक्षारोपण के प्रति स्वयं भी जागरूक किया और इन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मौजूद आप सभी लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प ले व साथ ही आप लोग अपने सहयोगियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के प्रति जागरूक करें।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह यादव ने कहा कि वृक्षारोपण से ही स्वस्थ जीवन का संतुलन है इसलिए हम सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति अपने जिम्मेदारियों को निश्चित तौर पर निर्वहन करना चाहिए। चकिया विकासखंड अधिकारी विकास सिंह ने कहा कि आप सभी लोग वृक्षारोपण के प्रति अपनी सहभागिता बनाएं आप लोग जनप्रतिनिधि हैं आप लोगों के साथ बहुत ही सहयोगी लोग हैं अपने सहयोगियों को साथ लेकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करिए। वृक्षारोपण संबंधित इस संवाद कार्यक्रम में रविंद्र कुमार मौर्य, संदीप मौर्य, गुड्डू सिंह, आलोक यादव, चन्दन, समाजसेवी सलीम, रंगलाल मौर्या, विमलेश व भारी संख्या में सम्मानित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment