बाल श्रम, बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है। हर बच्चा अपने सपनों को साकार करने का हकदार है - शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी-अपर जिला जज
जटहा, कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया ) श्रमिकों के परिवार में योजनाओं का लाभ मिलने और अभिभावकों के जागरूक होने से बच्चों को बाल श्रम में जाने से रोका जा सकता है. रामवृक्ष गिरि
बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर और श्रमिक सुविधा केंद्र एक्शन एड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम निषेध दिवस, उत्तर प्रदेश भवन एवम् अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा, न्यूनतम एवम् समान मजदूरी तथा जलवायु परिवर्तन का असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर पड़ने वाले प्रभाव पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विकास खण्ड विशुनपुरा के मोजहिदा पंचायत भवन पर किया गया.
अशोक गुप्ता ग्राम प्रधान मोजहिदा द्वारा शिविर के मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर तथा केंद्र समन्वयक रामवृक्ष गिरि का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम में बाल श्रम से सम्बंधित समस्यायों पर ध्यान केंद्रित करायेl शिविर में श्रमिकों को बाल श्रम के बारे में जागरूक करते हुए मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी कहे कि बाल श्रम, बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है। बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का अधिकार है और बाल श्रम से उन्हें वंचित किया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम मिलकर बाल श्रम को समाप्त कर सकते हैं और बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे सकते हैं। उन्होनों सन्देश दिया कि बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाएं। बच्चों को शिक्षा और सुरक्षित भविष्य दें। बाल श्रम को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर काम करें।
हर बच्चा अपने सपनों को साकार करने का हकदार है। आइए, हम सब मिलकर बाल श्रम से मुक्त दुनिया बनाएं। बाल श्रम एक गंभीर समस्या है और हमें इसे समाप्त करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाकर और बच्चों को शिक्षा और सुरक्षा प्रदान करके हम एक बेहतर दुनिया बना सकते हैं। उन्होंने ने यह भी कहा कि किसी भी ब्यक्ति का कोई समस्या है तो सीधे रविंद्र नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या श्रमिक सुविधा केंद्र से संपर्क कर पनिब्दमस्या बता सकते हैं उन्हें समाधान करा जायेगा. रामवृक्ष गिरि समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र एक्शन एड एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचलित योजनाओं, न्यूनतम एवम् समान मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और उसका असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर पड़ने वाले प्रभाव पर संचालित 60 दिवसीय अभियान पर चर्चा करते हुए कहे कि श्रमिकों के परिवार में योजनाओं का लाभ मिलने और अभिभावकों के जागरूक होने से बच्चों को बाल श्रम में जाने से रोका जा सकता है.
दिनेश प्रसाद ने बीओसीडब्लू की योजनाओं पर जानकारी दिए. राजू प्रसाद और रामबहाल सिंह, दुर्गा आदि ने शिविर में श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा, न्यूनतम एवम् समान मजदूरी तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर चर्चा किये. कार्यक्रम के अंत में अपर जिला जज, रामवृक्ष गिरि, दिनेश प्रसाद, रामबहाल सिंह और अशोक गुप्ता ग्राम प्रधान ने श्रमिकों के सहयोग से पीपल पाकड़ का पौध रोपित कर पर्यावरण और जलवायु संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वाहन किये.
इस अवसर पर श्रवण पासवान कोटेदार, सुकई सेठ, मंजूर अंसारी, सुदामा पासवान, मंती देवी, गम्हा मुसहर, इसरावती, भेलु मुसहर, शम्भू प्रसाद, भभूति प्रसाद, बल्ली, चोकट मुसहर, सुदर्शन प्रसाद, धुरपरती देवी आदि सैकड़ो बच्चे व श्रमिक उपस्थित रहे.
रामवृक्ष गिरि
सामाजिक कार्यकर्त्ता कुशीनगर
Comments
Post a Comment