विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकार की सुरक्षा पर की गई चर्चा
नरायनपुर, मिर्जापुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील चुनार के बैनर तले एम्स पब्लिक स्कूल जोगवा में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस की स्वतन्त्रता और सुरक्षा पर चर्चा हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश के आय व्यय निरीक्षक हौसिला प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत सर्वप्रथम नामीबिया की राजधानी विंडहोक के वर्षगांठ के अवसर पर 3 मई 1993 को किया गया। उन्होंने बताया कि पहले के समय में सरकारें मनमाना तरीके से कार्य करती थी और आम जनता का शोषण किया जाता था।जब कोई आवाज उठता तो उसका दमन कर दिया जाता था। इन दमनकारी व्यस्था को देखते हुए यूनेस्को द्वारा स्वतंत्र पत्रकारिता को मान्यता दी गई और 3 मई 1993 को प्रथम विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य है कि पत्रकार स्वतंत्र रूप से सच्चाई को सामने ला सके और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित रहे।मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि पत्रोंकरों को चाहिए कि निर्भीक होकर देश और समाज के हित में पूरी ईमानदारी से पत्रकारिता करें। सभी पत्रकार एक जुट होकर संगठन को मजबूत बनाएं और पत्रकारिता की मर्यादा को कायम रखें।किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय हो तो एक जुट होकर उसका साथ दें और पूरी शिद्दत से लड़ाई लड़कर न्याय दिलाने का काम करें। इस अवसर पर राजेश अग्रहरी,फजेंद्र प्रसाद शास्त्री,डा. राजू पटेल, राजकुमार पटेल, अमरजीत सिंह,ओमप्रकाश द्विवेदी,संसार पाठक,आनन्द कुमार आजाद,अब्दुल्ला हाशमी रज्जब खान,इकबाल हुसैन, मुहम्मद जकी, विशाल सिंह आदि रहे।
Comments
Post a Comment