54 सदस्यीय वन दरोगा पर मधुमक्खियों का हमला,16 हुए घायल,4 की हालत गंभीर।
ब्रेकिंग न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
मिर्जापुर : ललितपुर के बाद मिर्जापुर में मधुमक्खियों ने अधिकारियों पर बोला हमला
54 सदस्यीय वन दारोगाओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला
16 वन दारोगा घायल, 4 की हालत गंभीर
कानपुर नगर से 54 प्रशिक्षु वन दरोगा भ्रमण पर आए थे
चंदन वन विश्राम गृह में भ्रमण के दौरान हुआ हादसा
सभी घायलों को पहुंचाया गया मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
चार की हालत गंभीर होने पर जिला मंडलीय अस्पताल किया गया रेफर
प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा भी मौके पहुंचकर घायलों का जाना हाल
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुरा झरी नगरी पौधशाला के पास की घटना
Comments
Post a Comment