बालश्रम के विरुद्ध चलाया गया 44 दिवसीय हस्ताक्षर अभियान,
बाल श्रम को रोकथाम के लिए शपथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
अहरौरा मीरजापुर Iउत्तर प्रदेश बाल श्रम विरोधी अभियान द्वारा बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल श्रम मुक्त समाज बनाने के लिए श्रीमती गंगा देवी बालिका इंटर कॉलेज में अभियान के तहत बच्चों व युवाओं को बाल श्रम की रोकथाम के लिए शपथ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। युथ क्लाइमेट एक्शन ग्रुप के सदस्य कल्पना ने बताऐ कि बच्चों से श्रम ना करवा कर बल्कि शिक्षा पर जोर दें ।ताकी कि उनका भविष्य उज्जवल बन सके। बच्चों से श्रम करवाना कानूनी अपराध है ।
कहां यदि बच्चे पढ़ लिखकर देश की सेवा करेंगे , इनको शिक्षा से वंचित न किया जाए। शपथ और हस्ताक्षर अभियान में 200 बच्चे,युथ सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं को बताया गया कि आप की जानकारी में कही भी बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है । तो उसकी शिकायत सरकार द्वारा बनाए गए पेंसिल पोर्टल पर दे ।ताकि पढ़ने वाले बच्चों के हाथों में किताबें- खिलौने हो।प्रधानाध्यापक राधेश्याम जी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं बच्चों के साथ-साथ हम सब की जिम्मेदारी है सभी बच्चों को नियमित स्कूल जाना चाहिए माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजें उनसे काम न कराऐ।
इस अवसर पर प्रगति शर्मा,सौम्या मौर्या,ज्योति सिंह, अंकित गुप्ता, राम कुमार पटेल , शालू,अकांक्षा कुमारी ,अंजू कुमारी, प्रियंका आरती जी उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment