मजदूरों और उनके परिवार को सुरक्षा और स्वास्थ्य बहुत आवश्यक है। ए0डी0जे0 कुशीनगर


 05 मई 2025, पडरौना कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया ) BOCW की योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, समान एवं न्यूनतम मजदूरी और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव हेतु राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित हुआ मजदूर संवाद कार्यक्रम*

एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के सहयोग से ब्लॉक सभागार पडरौना में राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, समान एवं न्यूनतम मजदूरी और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बचाव पर मजदूर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामवृक्ष गिरि समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र एक्शन एड ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज/ सचिव डालसा कुशीनगर ने कहा कि मजदूरों का अधिकार सुरक्षित करना आवश्यक परन्तु एक वर्ष तक मजदूरों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा।
किसी भी मजदूर को कोई भी समस्या है तो समाधान के लिए डालसा निरंतर प्रयासरत है।

विशिष्ट अतिथि सुश्री अलंकृता उपाध्याय श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुशीनगर ने कहा कि निर्माण मजदूरों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके लिए श्रम पंजीयन आवश्यक है और जिसके पंजीयन हुआ है उनका रिन्यूअल आवश्यक है। जिस मजदूर का श्रम से संबंधित कोई भी शिकायत या जानकारी लेना है वो विभाग में श्रमिक सुविधा केंद्र के माध्यम से या सीधे तौर पर मिलकर समाधान करा सकते हैं। उन्होंने मजदूरों से बच्चों को सबसे पहले स्कूल में नामांकन करने और उनको स्कूल में ठहराव बढ़ाने हेतु आह्वान किए।
सहायक खण्ड विकास अधिकारी आईएसबी ने महिला श्रमिकों को समूह में जुड़कर रोजगार परक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी दिए तो बीएमएम ने समूह और उससे जुड़ी योजनाओं पर जानकारी दिए।
मजदूर नेता कामरेड अयोध्यालाल लाल श्रीवास्तव ने मजदूर के लिए बने कानून और सुविधाओं पर जानकारी दिए। दिनेश प्रसाद, राजू प्रसाद, रामबहाल सिंह, अक्षयबर पासवान निर्माण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष आदि ने संबोधित किया।
 
इस अवसर पर जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी, श्रम विभाग के वालंटियर, असंगठित क्षेत्र के मजदूर रामवती देवी, विश्वनाथ यादव, मुंशी यादव, दहारी प्रसाद, विमला देवी, राजिंद्र प्रसाद, मोतीलाल प्रसाद, घरभरन प्रसाद, हरदेव प्रजापति, लीलावती देवी, ज्ञान देव पासवान, ओमप्रकाश शर्मा, रंभा देवी, माया देवी, इमरती देवी, बच्ची देवी, चानमति देवी, अनीता देवी आदि सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।

रामवृक्ष गिरि 
सामाजिक कार्यकर्ता

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज