Tahabbur Rana 26/11 का आतंकी भारतीय एजेंसी के रिमांड में अमेरिकी कोर्ट ने दिए आदेश
Tahawwur Rana News Today: 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारतीय एजेंसियां दिल्ली ले आई हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर राणा को लेकर किया गया पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना पोस्ट वायरल है.
हाइलाइट्स
• अमेरिका से प्रत्यर्पित कर तहव्वुर राणा को भारत लाया गया.
• राणा पर किया गया नरेंद्र मोदी का 2011 का ट्वीट वायरल हुआ.
• राणा के प्रत्यर्पण को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा.
नई दिल्ली: ( जनतंत्र मीडिया ) 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा में भारत लाया गया है. अमेरिका से प्रत्यर्पित कर स्पेशल विमान में लाए गए राणा से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यह पोस्ट है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. मोदी ने यह पोस्ट आज से 14 साल पहले, 2011 में किया था. तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. 2011 में, अमेरिका ने तहब्बुर राणा को मुंबई हमले में शामिल होने के आरोपों से बरी कर दिया था. इस पर तत्कालीन UPA सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए मोदी ने लिखा था, ‘मुंबई हमले में तहव्वुर राणा को निर्दोष बताना भारत की संप्रभुता का अपमान है और यह एक बड़ी विदेश नीति विफलता है.’
Comments
Post a Comment